Last Updated:April 10, 2025, 22:17 ISTIAS डाबी ने अक्सर चर्चा में रहती हैं. इस बार वो अपनी और अपने पति IAS प्रदीप गवांडे की संपत्ति को लेकर चर्चा में हैं. जानिये टीना डाबी और उनके पति के पास टोटल कितनी प्रोपर्टी है? टीना डाबी के पास कितनी प्रोपर्टी है खुद बताया हाइलाइट्सटीना डाबी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.प्रदीप गवांडे के पास महाराष्ट्र में तीन संपत्तियां हैं.रिया डाबी के पास भी कोई अचल संपत्ति नहीं है.UPSC Topper Tina Dabi Property: IAS टीना डाबी, जो भारत की सबसे प्रसिद्ध सिविल सेवकों में से एक हैं और अपनी सोशल मीडिया उपस्थिति और UPSC की उपलब्धियों के लिए जानी जाती हैं, उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. यह जानकारी उन्होंने अपनी पर्सनल डिटेल में दी है. टीना डाबी ने जो वार्षिक विवरण दाखिल किया है, उसके अनुसार, 1 जनवरी 2025 तक उनके नाम पर कोई घर या जमीन का प्लॉट नहीं है.
डाबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके पति, IAS प्रदीप गवांडे, के पास महाराष्ट्र में कुछ पैतृक संपत्ति है. गवांडे, जो 2013 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं, के पास तीन अचल संपत्तियां हैं, जिनमें दो पैतृक घर शामिल हैं. इन संपत्तियों का वर्तमान मूल्य क्रमशः 53 लाख रुपये, 39 लाख रुपये और 6.65 लाख रुपये है. उन्होंने यह भी बताया कि ये संपत्तियां पूरी तरह से उनकी नहीं हैं, क्योंकि परिवार के अन्य सदस्यों, जिनमें उनकी मां, भाई और बहन शामिल हैं, उनका भी इनमें हिस्सा है.
IAS रिया डाबी की संपत्तिगौरतलब है कि अपनी बड़ी बहन की तरह, IAS रिया डाबी के पास भी कोई अचल संपत्ति नहीं है. रिया ने खुलासा किया है कि उनके नाम पर कोई जमीन या घर नहीं है, कम से कम 1 जनवरी 2025 तक.
IAS टीना डाबी और IAS रिया डाबीUPSC CSE पास करने वाली सबसे चर्चित बहनों में से एक, टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी, UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में सफलता पाने के बाद सेलेब्रिटी बन गई. टीना डाबी ने पहले इस कठिन परीक्षा को पास किया और UPSC CSE 2016 में टॉपर बनीं, उन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की. उनकी छोटी बहन, रिया डाबी ने 2020 में UPSC पास किया और 15वीं रैंक हासिल की. दोनों बहनों ने अपने पहले प्रयास में ही UPSC CSE पास कर लिया.
टीना डाबी, जो दोनों बहनों में अधिक प्रसिद्ध हैं, वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि रिया डाबी उदयपुर के गिरवा में उप-मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) के रूप में सेवा दे रही हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 10, 2025, 22:17 ISThomebusinessUPSC टॉपर टीना डाबी और उनके पति के पास कितने हैं प्लॉट्स और घर? कीमत है Rs…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News