नई दिल्ली. पिछले कुछ महीनों से देश के प्रॉपर्टी मार्केट में डिमांड में कमी की चर्चा हो रही है लेकिन हकीकत इससे परे है. देश में स्थिर ब्याज दरों और मजबूत आर्थिक वृद्धि के बीच प्रीमियम मकानों की बेहतर मांग से आठ प्रमुख शहरों में 2024 में मकानों की बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 12 वर्ष के उच्च स्तर 3,50,613 इकाई पर पहुंच गई. संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी. हालांकि, रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने पिछले महीने बताया था कि 2024 में सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री चार प्रतिशत घटकर करीब 4.6 लाख इकाई रह गई.
संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय आवास बाजार में दो से पांच करोड़ रुपये की कीमत वाले मकानों की मजबूत मांग देखी गई.
इन शहरों में सबसे ज्यादा मांग
हैदराबाद और पुणे में मांग सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि मुंबई में यह 13 वर्षों में सर्वाधिक रही. सलाहकार ने कहा, ‘‘…दो से पांच करोड़ रुपये की श्रेणी के मकानों की मांग में 85 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि देखी गई, हालांकि 50 लाख रुपये से कम और 50 लाख से एक करोड़ रुपये के मकानों की मांग में गिरावट या बिक्री में कमी देखी गई.’’
बैजल ने कहा कि आवासीय बाजार में 2020 से जबरदस्त उछाल आया है और 2024 में बिक्री की मात्रा 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगी. संपत्ति सलाहकार के ये आंकड़े मुंबई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद और कोलकाता के बाजारों पर आधारित है.
हालांकि, पिछले साल तिमाही और छमाही आधार पर प्रॉपर्टी की सेल में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था, लेकिन सालाना आंकड़े 13 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Indian real estate sector, Property investmentFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 15:00 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News