Last Updated:January 10, 2025, 12:51 ISTHouse Construction Cost In Delhi: दिल्ली जैसे शहर में खुद का घर लेने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. घर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मटेरियल भी दिल्ली में महंगा हो गया है.X
दिल्ली में घर बनाना हुआ महंगाHouse Construction Cost In Delhi: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों खुद का घर बनवाना काफी महंगा हो गया है. घर बनवाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ईंट, रेत से लेकर सीमेंट और सभी सामग्री की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके पीछे वजह यह है कि प्रदूषण के बिगड़ते हालातों को देखते हुए ईंट भट्ठे को बंद कर दिया गया है.
ऐसे में घर बनवाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री या मटेरियल बाहर से आ रहा है, जिसका अलग चार्ज भी लग रहा है. दिल्ली में जहां पर घर बनाने का सामान मिल रहा है उसकी कीमत दो से तीन गुना ज्यादा हो गई है.
दिल्ली में घर बनाना हुआ महंगा दिल्ली एनसीआर के ठेकेदार और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन इंजीनियर एचएस चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि इन दोनों एनसीआर में ईंट भट्ठे बंद हो गए हैं, जिस वजह से घर बनवाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मटेरियल महंगा हो गया है. इसकी कीमत पहले से ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि बाहर के राज्यों से बिल्डिंग मटेरियल मंगाया जा रहा है, जिस वजह से अलग चार्ज उसका भी देना पड़ रहा है.
कितना चल रहा है मटेरियल का रेट?ईंट – एक 7 रुपये कीक्यूबिक मीटर रेट – 7000 रुपयेसीमेंट – 400 रुपयेस्टील – 60 रुपयेग्रिट स्टोन – 55 रुपयेरेत – 30 रुपयेअन्य मटेरियल चार्ज – 1000 रुपये
इसे भी पढ़ें – यूपी के इस जिले में बहुत महंगी हो सकती है जमीन, घर खरीदना हो जाएगा मुश्किल, सरकार की मंजूरी का इंतजार
मजदूर भी हुए महंगेएचएस चौधरी ने बताया कि इन दिनों मजदूर भी काफी महंगे हो गए हैं. पूरे एनसीआर में कम अनुभवी मजदूर ही प्रतिदिन 600 रुपये से लेकर 700 रुपये चार्ज कर रहे हैं. जबकि अनुभवी मजदूर हजार रुपये से लेकर 1500 रुपये प्रतिदिन चार्ज कर रहे हैं. घर बनवाना दिल्ली एनसीआर में इन दिनों काफी महंगा हो गया है. हालांकि, जिसके पास अच्छा बजट है उसके लिए कोई दिक्कत नहीं है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News