नई दिल्ली. गुरुग्राम में बन रहा दूसरा ट्रंप टावर्स प्रोजेक्ट पूरी तरह बिक चुका है, जबकि इसकी निर्माण प्रक्रिया अभी भी चल रही है. इस प्रोजेक्ट को ‘स्मार्टवर्ल्ड डिवेलपर्स’ और ‘ट्राइबेका डिवेलपर्स’ मिलकर बना रहे हैं. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को बताया कि जब इस प्रोजेक्ट की बुकिंग शुरू हुई, उसी दिन ट्रंप रेजिडेंस गुरुग्राम को ₹3,250 करोड़ की रिकॉर्ड बुकिंग मिल गई. यहां के सबसे महंगे पेंटहाउस, जिनकी कीमत ₹125 करोड़ है, वो भी पूरी तरह बिक चुके हैं.
इस प्रोजेक्ट में कुल 298 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत ₹8 करोड़ से लेकर ₹15 करोड़ तक है. इतने महंगे घर इतनी जल्दी बिक जाना दिखाता है कि भारत में अब ब्रांडेड और बहुत ही लग्जरी जीवनशैली की मांग कितनी तेजी से बढ़ रही है. यह प्रोजेक्ट स्मार्टवर्ल्ड, ट्राइबेका और अमेरिका की ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन के बीच साझेदारी में बन रहा है. इसमें दो 51-मंज़िला ऊँची इमारतें बनाई जा रही हैं.
2018 वाला प्रोजेक्ट इसी महीने होगा डिलीवर
इस प्रोजेक्ट की देखरेख और निर्माण की ज़िम्मेदारी स्मार्टवर्ल्ड की है, जबकि ट्राइबेका डिज़ाइन, मार्केटिंग, बिक्री और क्वालिटी कंट्रोल संभाल रहे हैं. यह उत्तर भारत में ट्रंप ब्रांड का दूसरा बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट है.
डिवेलपर्स ने यह भी बताया कि पहला ट्रंप टावर्स दिल्ली-एनसीआर, जो 2018 में गुरुग्राम में लॉन्च हुआ था, वो भी पूरी तरह बिक चुका है और इसी महीने लोगों को सौंपा जाएगा.
स्मार्टवर्ल्ड के फाउंडर पंकज बंसल ने कहा कि ट्रंप रेजिडेंस को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स यह दिखाता है कि भारत में लोग अब वर्ल्ड-क्लास रहने के अनुभव को अपनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारे लिए गर्व की बात है और हम अपने ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए आभारी हैं.
वहीं ट्राइबेका के फाउंडर कल्पेश मेहता ने कहा कि ट्रंप रेजिडेंस गुरुग्राम केवल एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि भारत के लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. ₹3,250 करोड़ की बिक्री पहले ही दिन हो जाना, देश की सबसे बड़ी लग्जरी डील्स में से एक है.
भारत में कुल पांच टावर
भारत में इस समय कुल पांच ट्रंप ब्रांडेड लग्जरी टावर्स हैं- मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में दो. कल्पेश मेहता की कंपनी ट्राइबेका पिछले 13 साल से भारत में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की साझेदार है. ऐसा भी कहा जाता है कि कल्पेश मेहता ट्रंप परिवार के काफी करीबी हैं और उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ पढ़ाई की है.
हाल ही में कल्पेश मेहता ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर या एरिक ट्रंप, जल्द ही भारत आ सकते हैं ताकि गुरुग्राम के ट्रंप टावर्स की प्रगति को देख सकें. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप जूनियर 2018 और 2022 में भारत आ चुके हैं.
इस संभावित यात्रा की पुष्टि करते हुए पंकज बंसल ने कहा कि वो शेड्यूल पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले दो महीनों के अंदर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर या एरिक ट्रंप भारत आएंगे.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News