Last Updated:April 29, 2025, 17:19 ISTग्रेटर नोएडा वेस्ट की मिग्सन ग्रीन मेंशन सोसायटी के 554 परिवारों को 10 साल बाद रजिस्ट्री मिली. यूपी सरकार ने रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू की, पहले बैच में 35 खरीदारों को कागज सौंपे गए. इससे निवासियों में खुशी की लह…और पढ़ेंप्रतीकात्मक तस्वीर.हाइलाइट्सग्रेटर नोएडा वेस्ट में 554 परिवारों को रजिस्ट्री मिली.पहले बैच में 35 खरीदारों को रजिस्ट्री के कागज सौंपे गए.सरकार ने रियल एस्टेट में लटकी फाइलों को लेकर गंभीरता दिखाई.नई दिल्ली. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रजिस्ट्री का इतंजार लोग लगभग 1 दशक से कर रहे थे. मिग्सन ग्रीन मेंशन में आखिरकार वो दिन आ ही गया. फ्लैट में शिफ्ट तो लोग 2016 से हो गए थे, लेकिन ‘घर’ अभी भी उनका नहीं था. वजह थी—रजिस्ट्री का लटकना. अब 2025 में 554 परिवारों के लिए बड़ी राहत की शुरुआत हुई है. सरकार ने रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पहला बैच – 35 खरीदारों को रजिस्ट्री के कागज सौंप दिए गए हैं.
रविवार को सोसाइटी के प्रांगण में आयोजित समारोह में यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह और यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी खुद मौजूद थे. इन्होंने खरीदारों को भरोसा दिलाया कि अब न सिर्फ मिग्सन बल्कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की दूसरी सोसाइटीज़ की रजिस्ट्री भी जल्द शुरू की जाएगी. ये संकेत हैं कि यूपी सरकार अब रियल एस्टेट में लंबे समय से लटकी फाइलों को लेकर गंभीर हो चुकी है.
FAR विवाद में फंसी थी पूरी सोसाइटीमिग्सन ग्रीन मेंशन का निर्माण साल 2013 में शुरू हुआ था और 2016 तक इसे लगभग पूरा कर लिया गया. बहुत से परिवार यहां शिफ्ट भी हो गए थे. लेकिन फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) को लेकर कानूनी पेच फंस गया और सोसाइटी की रजिस्ट्री पर रोक लग गई. इस वजह से लोगों को बैंक से लोन मिलने में परेशानी हुई, मकान को बेचने-खरीदने की सुविधा नहीं थी और सबसे बड़ी बात—वे कानूनन उस मकान के मालिक नहीं बन पाए थे.
बाकी सोसाइटीज की भी जागी उम्मीदओएसिस वैलेंशिया हाइट्स और शिवालिक होम्स जैसी कई सोसाइटीज़ के निवासियों ने भी मौके पर मौजूद अफसरों को अपनी समस्याएं बताईं और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि उनकी सोसाइटीज़ में सैकड़ों परिवार रह रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक मालिकाना हक नहीं मिला. इस पर यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने आश्वासन दिया कि अगली कतार उन्हीं की होगी, और जल्दी ही बाकी लंबित रजिस्ट्रियां भी पूरी की जाएंगी.
खरीदारों की भावनाएं फूटींरजिस्ट्री मिलने के बाद जो चेहरे पहले मायूस थे, अब उनमें मुस्कान लौट आई है. सोसायटी के एक निवासी ने कहा, “10 साल से घर के मालिक होने का सपना देख रहे थे, अब जाकर वो सपना पूरा हुआ है.” एक अन्य ने बताया कि उन्हें पहले विश्वास ही नहीं हुआ कि अब घर का मालिकाना हक कानूनी रूप से उनका है. मिग्सन ग्रुप के चेयरमैन सुनील मिगलानी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि 554 परिवारों को उनका अधिकार मिल रहा है. आने वाले कुछ दिनों में करीब 200 और रजिस्ट्री होने की संभावना है और यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 29, 2025, 17:19 ISThomebusinessनोएडा की इस सोसायटी में लिया था आपने भी घर, तो आ गई है खुशखबरी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News