लॉन्‍च होते ही बुक हो गए 15 करोड़ के सभी फ्लैट, ट्रंप की कंपनी बना रही टॉवर

Must Read

Last Updated:May 18, 2025, 19:39 ISTTrump Tower Project : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की कंपनी ने भारत में कदम क्‍या रखा, यहां छा गई है. अब तक कंपनी 6 प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च कर चुकी है और गुरुग्राम का दूसरा प्रोजेक्‍ट तो लॉन्‍च होते ही पूरी तरह…और पढ़ेंगुरुग्राम में ट्रंप टॉवर 51 मंजिल का बनाया जा रहा है. हाइलाइट्सगुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड की दूसरी परियोजना लॉन्च हुई.लॉन्च के दिन ही सभी 298 फ्लैट बुक हो गए.भारत में ट्रंप की कंपनी की 6 परियोजनाएं हैं.नई दिल्‍ली. ऐसा नहीं है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति होने के नाते ही डोनाल्‍ड ट्रंप का नाम चलता है. उनके नाम से जारी रियल एस्‍टेट परियोजनों के भी लोग दीवाने हैं, खासकर भारतीय ग्राहक. दीवानगी इस कदर कि गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड के नाम से शुरू हुई रियल एस्‍टेट परियोजनाओं की सभी लग्‍जरी इकाइयां लॉन्चिंग के दिन ही बिक गईं. इसमें चौंकाने की बात ये है कि परियोजना के तहत बनाए गए फ्लैट्स की कीमत 8 से 15 करोड़ रुपये तक है.

रियल एस्‍टेट कंपनियों स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने गुरुग्राम में ‘ट्रंप’ ब्रांड वाली बेहद आलीशान आवासीय परियोजना लॉन्‍च की है. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को बताया क‍ि लॉन्चिंक के दिन ही सभी 298 इकाइयां 3,250 करोड़ रुपये में बेच दी गई हैं. कंपनियों के अनुसार, ‘ट्रंप रेजिडेंसेज गुड़गांव’ परियोजना की पेशकश के दिन ही सभी इकाइयों की बिक्री हो गई जिनका मूल्य 3,250 करोड़ रुपये रहा.

कितनी कीमत के हैं मकानइस परियोजना में आठ करोड़ रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये प्रति इकाई की कीमत वाले घर शामिल हैं. स्मार्टवर्ल्ड इस परियोजना के विकास, निर्माण और ग्राहक सेवा की देखरेख कर रही है, जबकि ट्रिबेका के पास डिजाइन, विपणन, बिक्री एवं गुणवत्ता नियंत्रण की जिम्मेदारी है. इस परियोजना में 51-मंजिल वाले दो टॉवर प्रस्तावित हैं.

अब तक भारत में 6 परियोजनाएंयह गुरुग्राम में लॉन्‍च हुई ट्रंप ब्रांड की दूसरी आवासीय परियोजना है, जबकि भारत में यह छठी परियोजना है. इस तरह अमेरिका के बाहर भारत ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा बाजार बन गया है. गुरुग्राम के अलावा अभी तक पुणे, मुंबई और बैंगलोर में भी ट्रंप परियोजनाएं लॉन्‍च हो चुकी हैं. गुरुग्राम में यह दूसरा प्रोजेक्‍ट है, जिसमें 51 मंजिल के टॉवर बनाए जाएंगे.

देश में कितना बड़ा प्रोजेक्‍टअमेरिका में रियल एस्‍टेट मार्केट सुस्‍त पड़ने के बाद राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की कंपनी ने भारत का रुख किया और यहां उनकी परियोजनाओं को जबरदस्‍त सफलता मिल रही है. अभी तक ट्रंप की कंपनी 7.72 करोड़ वर्गफुट की परियोजनाएं देश के कई बड़े शहरों में लॉन्‍च कर चुकी है. कंपनी ने भारत में भी सिर्फ लग्‍जरी प्रोजेक्‍ट पर ही अपना ध्‍यान दे रही है.

27 मंजिल का ग्‍लास टॉवर भीट्रंप की कंपनी ने पुणे शहर में 27 मंजिल का ग्‍लास टॉवर बनाने का काम भी शुरू किया है. 16 लाख वर्गफुट में बन रहे इस ऑफिस स्‍पेस प्रोजेक्‍ट में दो टॉवर बनाए जा रहे हैं. इसमें से एक टॉवर को बेचा जाएगा, जबकि दूसरे को किराये पर उठाया जाएगा. इस प्रोजेक्‍ट की खास बात यहां मिलने वाली सुविधाएं हैं. प्रोजेक्‍ट के साथ क्रेच, सैलून, ऑडिटोरियम, जिम, स्‍पोर्ट फैसिलिटीज, स्‍पा, रेस्‍तरां और ग्रॉसरी स्‍टोर जैसी सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराई जाएंगी.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessलॉन्‍च होते ही बुक हो गए 15 करोड़ के सभी फ्लैट, ट्रंप की कंपनी बना रही टॉवर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -