डोनाल्ड ट्रंप का गुरुग्राम से है पुराना नाता, कर रखा है कई सौ करोड़ का निवेश

Must Read

नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप ने हालिया चुनाव में कमला हैरिस को हराकर दोबारा यूएस प्रेसीडेंट का चुनाव जीता है. लगभग सभी जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप एक बिजनेसमैन भी हैं. वह रियल एस्टेट सेक्टर के महारथियों में गिने जाते हैं. लेकिन उनका रियल एस्टेट का बिजनेस केवल यूएस में ही नहीं फैला है. बल्कि भारत में भी कई ट्रंप टावर्स हैं.

इन्हीं में से एक ट्रंप टावर हरियाणा के गुरुग्राम में है. इसके बनने की शुरुआत 2017 में हुई थी. इसके कई फ्लैट्स का पजेशन भी दिया जा चुका है लेकिन अब भी इसका काम जारी है. 2024 तक इसे कंप्लीट हो जाना था लेकिन फिलहाल यह निर्माणाधीन ही है. यह ट्रंप टावर गुरुग्राम के सेक्टर-65 में है.

यह निवेश The Donald Tramp ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया गया है. ट्रंप टावर करीब 50 मंजिल का है. शुरुआत में सबसे छोटे फ्लैट की कीमत 4 करोड़ थी जो आज करीब 7 करोड़ रुपये हो गई है. गुरुग्राम के अलावा भी ट्रंप फैमिली ने भारत के रियल एस्टेट (Real Estate) सेक्टर में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है और इन सभी प्रोजेक्ट्स का नाम भी ट्रंप के नाम पर ही है

कहां-कहां है निवेशभारत में मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में आपको ‘ट्रंप टॉवर’ (Trump Tower) देखने को मिल जाएंगे. इनमें से मुंबई और पुणे में ट्रंप टावर कंप्लीट हो चुके हैं जबिक कोलकाता और गुरुग्राम में इनका काम जारी है. Donald Trump की रियल एस्टेट कंपनी दि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन, भारत में लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर रियल एस्टेट का बिजनेस करती है.

कंपनी के बारे मेंडोनाल्ड ट्रंप की कंपनी का नाम दि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन है. यह डोनाल्ड ट्रंप के आधिपत्य वाली एक निजी कंपनी है. यह ट्रंप के सभी व्यावसायों की होल्डिंग कंपनी है. ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का मुख्य कारोबार रियल एस्टेट ही है. इसमें रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों की बिल्डिंग्स बनाना शामिल है. इसका मुख्यालय यूएस के न्यूयॉर्क में है. इस कंपनी की शुरुआत ट्रंप के दादा-दादी ने की थी जो जर्मनी से अमेरिका आए शरणार्थी थे.
Tags: Business news, Real estateFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 17:02 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -