DDA तोड़कर दोबारा बनाएगा 336 फ्लैट, तब हर महीने देगा 50 हजार रुपये किराया

Must Read

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मुखर्जी नगर इलाके में साल 2010 में 336 फ्लैट बनाकर बेचे थे. मकान खरीदारों को पजेशन मिलने के महज 2 साल बाद ही अपार्टमेंट का प्‍लास्‍टर उखड़ने लगा और 2.83 हेक्‍टेअर में बने इस हाईराइज ‘सिग्‍नेचर व्‍यू अपार्टमेंट’ में रहने वालों ने इसकी शिकायत की. तमाम विवादों के बाद मामला हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंचा और कोर्ट ने घटिया निर्माण के लिए न सिर्फ डीडीए को तगड़ी फटकार लगाई, बल्कि उसे फ्लैट तोड़कर दोबारा बनाने का आदेश दिया.

दिल्‍ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब डीडीए को इस सोसाइटी के 224 एचआईजी और 112 एमआईजी फ्लैट का दोबारा निर्माण करना होगा. जस्टिस मिनी पुष्‍करणा ने अपने आदेश में कहा, ‘डीडीए की यह गलती माफ करने लायक नहीं है. उसने सैकड़ों लोगों की जान को जोखिम में डाला.’ कोर्ट ने कहा कि डीडीए को वहां पर दोबारा फ्लैट बनाना होगा, जिसके लिए वहां रहने वालों को जल्‍द अपना फ्लैट खाली करना होगा.

3 महीने में खाली करें फ्लैटहाईकोर्ट ने आदेश दिया कि सिग्‍नेचर व्‍यू अपार्टमेंट में रहने वालों को 3 महीने के भीतर अपना फ्लैट खाली करना होगा, ताकि उसे तोड़कर दोबारा निर्माण किया जा सके. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि नया फ्लैट बनने और उसका पजेशन मिलने तक डीडीए सभी मकान मालिकों को किराये पर रहने के लिए पैसे देगा. एचआईजी फ्लैट में रहने वालों को डीडीए हर महीने 50 हजार रुपये किराया देगा तो एमआईजी फ्लैट के मालिकों को 38 हजार रुपये महीने मिलेंगे. इसमें हर साल 10 फीसदी का इजाफा भी किया जाएगा.

मकान मालिकों को और भी फायदे मिलेंगेकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अपार्टमेंट में रहने वालों को उसके कॉमन एरिया और सुविधाओं का इस्‍तेमाल करने का अधिकार है. निर्माण के बाद बढ़े हुए फ्लोर एरिया रेशियो का फायदा भी मकान मालिकों को ही मिलेगा. कोर्ट का कहना है क‍ि डीडीए का काम दिल्‍ली का विकास करना है, जबकि डीडीए इस काम को करने में नाकाम रहा है.

40 साल बाद आया ऐसा मामलाडीडीए की किसी योजना में करीब 40 साल बाद ऐसी शिकायत आई है. इससे पहले 1980 के दशक में विकासपुरी स‍मेत दिल्‍ली के कई इलाकों में बनी रिहायशी योजनाओं में खराबी आई थी. मुखर्जी नगर के ताजा मामले में भी पाया गया कि डीडीए के निर्माण में घटिया सामग्री इस्‍तेमाल करने के साथ खारे पानी का भी इस्‍तेमाल किया गया है. यही कारण रहा कि पजेशन के तत्‍काल बाद ही इसके प्‍लास्‍टर उखड़ने शुरू हो गए थे.
Tags: Business news, Delhi, Development PlanFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 11:31 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -