Last Updated:March 13, 2025, 18:04 ISTDDA New Policy: डीडीए की नई पॉलिसी प्राइवेट बिल्डर्स को ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स (EWS Flats) को डीडीए के जरिए बेचने की अनुमति देती है. डीडीए बिल्डर्स से हर फ्लैट 1 फीसदी कमीशन लेगा और बिल्डर्स को 15 फीसदी एडिशनल फ…और पढ़ेंदिल्ली में घर का सपना होगा पूराहाइलाइट्सडीडीए नई पॉलिसी से प्राइवेट बिल्डर्स को 15% ज्यादा FAR मिलेगा.डीडीए बिल्डर्स से हर फ्लैट पर 1 फीसदी कमीशन लेगा.नई पॉलिसी से दिल्ली में घर का सपना हो सकता है पूराDDA New Policy: देश की राजधानी दिल्ली में घर लेने वालों का सपना जल्द पूरा हो सकता है. दरअसल, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) अब न केवल अपने फ्लैट बेचेगा, बल्कि प्राइवेट बिल्डर्स की ओर से बनाए गए फ्लैट भी बेचेगा. इससे कीमतों पर असर पड़ सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबके लिए आवास’ के विजन के तहत डीडीए ने एक नई पॉलिसी पेश की है. यह पॉलिसी प्राइवेट बिल्डर्स को इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन यानी ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स (EWS Flats) को डीडीए के जरिए बेचने की अनुमति देती है.
इस इनिशिएटिव के तहत DDA हाउसिंग स्कीम की निगरानी करेगा, एप्लीकेशन को मैनेज करेगा और अलॉटमेंट ड्रॉ आयोजित करेगा. इसके साथ ही फ्लैट्स की कीमतें तय करने में भी DDA अहम रोल निभाएगा.
प्राइवेट बिल्डरों को मिलेगा 15 फीसदी ज्यादा फ्लोर एरिया रेशियोनई पॉलिसी के तहत, डीडीए बिल्डर्स से हर फ्लैट 1 फीसदी कमीशन लेगा. इसके बदले में बिल्डर्स को 15 फीसदी एडिशनल फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) मिलेगा, जिससे वे अपने कंस्ट्रक्शन के दायरे को बढ़ा सकेंगे. सोमवार (10 मार्च) को डिप्टी डायरेक्टर (पब्लिक) हाउसिंग की ओर से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, यह प्राइवेट लैंड और डीडीए-एक्वायर्ड लैंड पर बने हाउसिंग प्रोजेक्ट पर लागू होती है. यह पॉलिसी दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के क्लॉज 4.4.3 (बी) पांच – रेसिडेंशियल प्लॉट – ग्रुप हाउसिंग के तहत आती है.
पॉलिसी के मुताबिक, अगर बिल्डर 50 फीसदी ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाता है, तो उसे 15 फीसदी एडिशनल एफएआर मिलेगा. साथ ही, वह इन फ्लैटों को बेचने के लिए एप्लीकेशन जमा करके डीडीए की मदद भी ले सकता है.
क्या होता है फ्लोर एरिया रेशियो (FAR)फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) किसी प्लॉट पर बनने वाली कुल इमारत के फ्लोर एरिया और प्लॉट के कुल एरिया के बीच का अनुपात होता है. इसे लोकल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन या अर्बन प्लानिंग अथॉरिटी की ओर से तय किया जाता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 17:58 ISThomebusinessDDA की नई पॉलिसी, प्राइवेट बिल्डरों को मिलेगा 15% ज्यादा FAR, कीमतों पर असर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News