दिल्ली में घर चाहिए? पैसा कर लें तैयार, DDA ला रहा है धमाकेदार हाउसिंग स्कीम

Must Read

Last Updated:July 16, 2025, 07:47 ISTडीडीए अगले महीने प्रीमियम हाउसिंग योजना 2025 लॉन्च करेगा, जिसमें 250 फ्लैट्स और पार्किंग की ई-नीलामी होगी. योजना को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मंजूरी दी है. कीमतें श्रेणी के आधार पर तय होंगी.यह योजना दिल्ली के सबसे मांग वाले इलाकों में आवास और पार्किंग की सुविधा प्रदान करेगी. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)हाइलाइट्सडीडीए प्रीमियम हाउसिंग योजना 2025 लॉन्च करेगा.योजना में 250 फ्लैट्स और पार्किंग की ई-नीलामी होगी.फ्लैट्स की कीमतें श्रेणी के आधार पर तय होंगी.नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अगले महीने प्रीमियम हाउसिंग योजना 2025 लॉन्च करने जा रहा है. इस योजना को 11 जुलाई को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की अध्यक्षता में हुई डीडीए की बैठक में मंजूरी दी गई थी. डीडीए इस योजना के तहत दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर लगभग 250 आवासीय फ्लैट्स और कार/स्कूटर गैरेज की बिक्री ई-नीलामी के जरिए करेगा.

डीडीए के एक अधिकारी ने बताया, “यह योजना दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली शहरी बुनियादी सुविधाएं, समावेशी आवास विकल्प, और संतुलित पर्यावरण शामिल हैं.” डीडीए पहले से ही अपना घर आवास योजना 2025 पर काम कर रहा है, जिसमें 7,500 इकाइयों पर एलआईजी फ्लैट्स पर 25% और ईडब्ल्यूएस, एमआईजी, और एचआईजी श्रेणियों पर 15% छूट दी गई है. यह योजना 27 मई को शुरू हुई थी और 28 जून तक 850 से अधिक फ्लैट्स बिक चुके हैं, जिनमें से 630 इकाइयां केवल नरेला में बिकीं.

39 एचआईजी फ्लैट्स: वसंत कुंज, जसोला (पॉकेट 9बी), और द्वारका (सेक्टर 19बी).

48 एमआईजी फ्लैट्स: जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका, और पीतमपुरा.

22 एलआईजी फ्लैट्स: रोहिणी.

66 ईएचएस फ्लैट्स: पॉकेट 9, नसीरपुर द्वारका.

2 एसएफएस श्रेणी-द्वितीय फ्लैट्स: सेक्टर 18, रोहिणी, और शालीमार बाग.

पार्किंग सुविधा: पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज.

कितनी होगी कीमत

फ्लैट्स की आरक्षित कीमत श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होगी, वहीं अंतिम कीमतें ई-नीलामी की बोली के आधार पर तय होंगी. रिजर्व प्राइस की जानकारी नीचे दी गई है…

एचआईजी फ्लैट्स: 1.6 करोड़ रुपये से 2.5 करोड़ रुपये.

एमआईजी फ्लैट्स: 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये.

एलआईजी फ्लैट्स: 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये.

एसएफएस श्रेणी-द्वितीय फ्लैट्स: 90 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये से अधिक.

ईएचएस फ्लैट्स: 38.7 लाख रुपये.

कार/स्कूटर गैरेज: 3.1 लाख रुपये से 43 लाख रुपये.

Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदिल्ली में घर चाहिए? पैसा कर लें तैयार, DDA ला रहा है धमाकेदार हाउसिंग स्कीम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -