पहले आओ-पहले पाओ, सबके लिए फ्लैट का मौका! डीडीए की नई स्कीम लॉन्च

Must Read

Last Updated:May 20, 2025, 20:03 ISTदिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ‘अपना घर आवास योजना 2025’ की शुरुआत की. योजना में लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में फ्लैट्स मिलेंगे. DDA ने चैटबॉट सेवा भी शुरू की है.यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू की गई है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)हाइलाइट्सदिल्ली में ‘अपना घर आवास योजना 2025’ लॉन्च हुई.लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में फ्लैट्स मिलेंगे.DDA ने चैटबॉट सेवा भी शुरू की है.नई दिल्ली. जनवरी 2025 में शुरू की गई ‘DDA सबका घर आवास योजना 2025’ और ‘DDA श्रमिक आवास योजना 2025’ को मिली शानदार सफलता के बाद, दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को DDA की नई आवास योजना ‘अपना घर आवास योजना 2025’ की शुरुआत की. यह योजना सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है, जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं. इसमें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर लोगों को आकर्षक और समावेशी आवास खरीदने का मौका मिलेगा.

इस योजना के तहत खरीदारों को लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला जैसे क्षेत्रों में EWS, LIG, MIG और HIG श्रेणियों के फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन और ‘तकनीकी प्रगति के साथ सभी वर्गों की भागीदारी’ इस सोच को भी मजबूती देता है.

डिजिटल समाधान और भरोसेमंद व्यवस्था

प्रधानमंत्री ने WTSA 2024 के उद्घाटन के दौरान हमारा भविष्य तकनीकी रूप से मजबूत और नैतिक रूप से सुदृढ़ होना चाहिए का संदेश दिया था. इसी के अनुरूप DDA ने खरीदारों की सुविधा को प्राथमिकता दी है. योजना से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए DDA वेबसाइट पर एक सिंगल-विंडो इंक्वायरी सिस्टम उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही, घर से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज भी खरीदारों को पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. भरोसे और पारदर्शिता को और मजबूत करते हुए, उप-राज्यपाल ने DDA हाउसिंग स्कीम्स के लिए एक समर्पित चैटबॉट सेवा की भी शुरुआत की है. यह चैटबॉट 24/7 कार्य करता है और आवेदकों को योजनाओं, आवेदन प्रक्रिया और फ्लैट आवंटन से जुड़े सवालों के जवाब तुरंत देता है.

ये भी पढे़ं- गुरुग्राम का रियल्टी हॉटस्पॉट बना द्वारका एक्सप्रेसवे, 14 साल में प्रॉपर्टी रेट्स 5 गुना बढ़े

आर्थिक सुधार और नरेला की नई पहचान

एक दशक तक घाटे में रहने के बाद DDA ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में 1371 करोड़ रुपये का अधिशेष (surplus) दर्ज कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है. उपराज्यपाल के निर्देशन में नरेला सब-सिटी को नए नागरिक ढांचे और बुनियादी सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है. यहां पर बनने वाले विश्वविद्यालय परिसर, अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, संस्थान, न्यायिक परिसर और बेहतर पुलिस एवं परिवहन सुविधाओं ने नरेला को रियल एस्टेट निवेशकों की पसंदीदा जगह बना दिया है. खासकर रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखे जाने से इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और रणनीतिक महत्व में और भी इज़ाफा हुआ है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessपहले आओ-पहले पाओ, सबके लिए फ्लैट का मौका! डीडीए की नई स्कीम लॉन्च

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -