Last Updated:March 21, 2025, 10:03 ISTChintels Paradiso Tower News: गुरुग्राम की ओर से जारी आदेश के तहत चिंटल पैराडाइसो के सभी तीन टावर को 15 दिनों के भीतर खाली करना होगा.फाइल फोटोहाइलाइट्सचिंटल पैराडाइसो के 3 टॉवर खाली करने के आदेश दिए गए.CBRI रिपोर्ट में टॉवर्स को असुरक्षित घोषित किया गया.3 टॉवर में कुल 192 फ्लैट्स हैं.गुरुग्राम. गुरुग्राम में स्थित चिंटल पैराडाइसो हाउसिंग सोसाइटी के तीन टावर A, B और C को खाली करने के आदेश दिए गए हैं. प्रशासन ने इन टावर में बने फ्लैट में रह रहे परिवारों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने घरों को खाली करने को कहा गया है. यह आदेश केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) द्वारा किए गए स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया है, जिसमें इन टावरों को रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया गया था. गुरुग्राम के उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 को लागू करने के लिए जारी आदेश के तहत सभी तीन टावर को 15 दिनों के भीतर खाली करना होगा.
चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी के टावर ‘डी’ की छह मंजिलें आंशिक रूप से 10 फरवरी 2022 को ढह गईं थीं, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई थी.
CBRI क्या कहती है रिपोर्ट
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, कंक्रीट में क्लोराइड की मात्रा ज्यादा मिली है, और इसके चलते सरियों में जंगल लग चुका है. इन 3 टॉवर में 192 फ्लैट हैं, जिसमें करीब 180 परिवार रह रहे हैं.
इससे पहले 20 मार्च को खबर आई थी कि दिल्ली में मुखर्जी नगर में स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के 336 फ्लैटों को भी गिराया जाएगा. इस काम के लिए डीडीए ने एक एजेंसी को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस अपार्टमेंट में भी रहना बहुत जोखिम भरा माना गया है.
सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में 10 टावर हैं. इसका निर्माण 2007 और 2010 के बीच किया गया था और इसे 2011-2012 में निवासियों को आवंटित किया गया था. हालांकि, कुछ सालों के अंदर, यहां के निवासियों ने बिल्डिंग की स्ट्रक्चरल सेफ्टी पर चिंता जताना शुरू कर दिया.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 10:03 ISThomebusinessसरियों में लगा जंग, गिराए जाएंगे चिंटल पैराडाइसो टॉवर? खाली करने के आदेश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News