Last Updated:February 11, 2025, 11:28 ISTगुरुग्राम के चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी के सभी 9 टावर असुरक्षित घोषित होने के बाद इन्हें गिराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फ्लैट मालिकों का मुआवजा तय करने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (DTCP) सलाहकार न…और पढ़ेंचिंटल्स के सभी टावर गिराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.गुरुग्राम. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (DTCP) ने चिंटल्स पैराडिसो के टावर A, B, और C में फ्लैट्स का बाजार मूल्यांकन करने के लिए सलाहकार के तौर पर प्राइवेट फर्म नियुक्त की है. ये सलाहर ऑडिट के बाद असुरक्षित घोषित किए गए फ्लैट्स और उसके इंटीरियर का मूल्यांकन करेंगे. सलाहकारों की मदद से घर खरीदारों का मुआवजा तय होगा. चिंटल्स इंडिया सलाहकार शुल्क का भुगतान करेगा और सरकारी मूल्यांकन के आधार पर फ्लैट्स वापस खरीदेगा. निवासियों ने तीन साल पूरे होने पर प्रशासन और डेवलपर पर पुनर्वास और मुआवजे में देरी का आरोप लगाया. सलाहकार को 15 दिनों में मूल्यांकन रिपोर्ट जमा करनी होगी.
बता दें कि सेक्टर 109 स्थित चिंटल्स पैराडिसो (Chintels Paradiso) सोसाइटी में जहां कभी खुशहाल परिवारों की हंसी-खुशी गूंजती थी, आज वही इमारतें खंडहर बनने की कगार पर हैं. फरवरी 2022 में टॉवर डी की पांच मंजिलों के अचानक धराशायी होने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत ने इस सोसाइटी की बुनियादी कमजोरियों को उजागर कर दिया. इसके बाद से एक-एक करके सभी 9 टावर असुरक्षित घोषित किए गए हैं, और अब इन्हें गिराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
IIT-दिल्ली के एक्सपर्ट्स ने की थी बिल्डिंग की जांचचिंटल्स पैराडाइसो के टॉवर डी में फरवरी 2022 में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन ने आईआईटी-दिल्ली के विशेषज्ञों को सोसाइटी की सुरक्षा की जांच के लिए बुलाया. आईआईटी की रिपोर्ट में टॉवर ई और एफ को मार्च 2023 में असुरक्षित घोषित किया गया, जिसके बाद जून 2023 में टॉवर जी, जुलाई 2023 में टॉवर एच, और जनवरी 2024 में टॉवर जे को भी असुरक्षित करार दिया गया. इन निष्कर्षों के बाद, डेवलपर चिंटल्स इंडिया ने शेष टावरों की जांच के लिए सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) से संपर्क किया. सीबीआरआई ने अगस्त 2024 में टॉवर सी, अक्टूबर 2024 में टॉवर ए, और दिसंबर 2024 में टॉवर बी को असुरक्षित घोषित किया. इस प्रकार, सोसाइटी के सभी नौ टावर अब असुरक्षित माने जा रहे हैं और इन्हें गिराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
टॉवर ए, बी, और सी के फ्लैटों के मूल्यांकन के लिए जिला उपायुक्त ने इस सप्ताह एक सलाहकार नियुक्त किया है, जो 15 दिनों के भीतर अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. चिंटल्स इंडिया के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, “हम पहले चरण के मूल्यांकन की तरह ही इस बार भी सलाहकार की फीस का भुगतान करेंगे. मूल्य निर्धारण के बाद हम फ्लैट मालिकों को सरकार द्वारा अनुमोदित मूल्यांकन दर पर फ्लैट वापस खरीदने की पेशकश करेंगे.”
सोमवार को सोसाइटी के निवासियों ने अपनी 3 साल की कठिनाई के बारे में जिक्र करने के लिए एक कैंडल-लाइट मार्च का आयोजन किया. उन्होंने जिला प्रशासन और डेवलपर पर पुनर्वास और मुआवजा प्रक्रिया में देरी करने का आरोप लगाया, जिससे उन्हें राहत मिलने में बाधा उत्पन्न हो रही है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 11, 2025, 11:27 ISThomebusinessचिंटल्स पैराडिसो: प्राइवेट फर्म बताएगी जर्जर फ्लैट्स और इंटीरियर का सही मूल्य
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News