Last Updated:January 15, 2025, 08:11 ISTDDA Housing Scheme- डीडीए श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के लिए आवेदन 31 मार्च तक किए जा सकते हैं. इन आवास योजनाओं में डीडी 25 फीसदी छूट पर फ्लैट देगा.नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की तीन बड़ी हाउसिंग परिजनाओं में सस्ते घर लेने को वे आज से आवेदन कर सकते हैं. डीडीए श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के लिए आज यानी बुधवार से आवदेन शुरू होंगे, जबकि डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम में आवेदन 14 जनवरी से ही शुरू हो चुके हैं.
डीडीए श्रमिक आवास योजना मुख्य रूप से भवन और निर्माण श्रमिकों के लिए लाई गई है. इस योजना में दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (डीबीओसीडब्ल्यूडब्ल्यूबी) के साथ पंजीकृत श्रमिक भाग ले सकते हैं. इस योजना के तहत नरेला में 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट तैयार किए गए हैं. यह स्कीम पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है. इसमें 25 फीसदी छूट पर फ्लैट मिलेंगे. फ्लैटों की शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये है. बुकिंग राशि 50 हजार रुपये है. बुकिंग 15 जनवरी से 31 मार्च तक कराई जा सकती है.
डीडीए सबका घर आवास योजनाडीडीए सबका घर आवास योजना के लिए भी आज से आवेदन शुरू हो जाएंगे. इस योजना में आटो रिक्शा ड्राइवर और कैब ड्राइवर (दिल्ली में पंजीकृत), पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर या हाकर के रूप में पंजीकृत, शहीदों की पत्नी, दिव्यांग, एससी/ एसटी जैसे कुछ खास श्रेणी के लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे. इस योजना के लिए लोकनायक पुरम, सिरसपुर और नरेला में ईडब्ल्यूएस और एलआइजी फ्लैट बनाए गए हैं. लोकनायक पुरम तथा नरेला में एमआईजी (DDA MIG Flats) व एचआईजी फ्लैट (DDA HIG Flats) हैं. सबका घर आवास योजना में भी 25 फीसदी की छूट पर फ्लैट उपलब्ध होंगे. इनकी शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये है.
डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम तीसरी योजना डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम (DDA Special Housing Scheme) है। इस योजना में फ्लैट की बिक्री ई-नीलामी के जरिए होगी. 110 एचआईजी, एमआईजी और एलआईजी फ्लैट की बिक्री की जाएगी. इन फ्लैटों का शुरुआती मूल्य 29 लाख रुपये है. डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम में पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो गया. फार्म जमा कराने की आखिरी तारीख छह फरवरी है. ऑनलाइन नीलामी 11 फरवरी को होगी.
यहां से लें जानकारी इन योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी डीडीए की वेबसाइट से ली जा सकती है. साथ ही डीडीए के हेल्पलाइन नंबर 1800110332 पर काल करके भी इन योजनाओं के बारे में और अधिक जाना जा सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 15, 2025, 08:11 ISThomebusinessइन 3 हाउसिंग स्कीम्स में मिलेंगे सबसे सस्ते फ्लैट, आज शुरू होंगे आवेदन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News