Last Updated:July 17, 2025, 08:37 ISTNBCC Amrapali Projects: NBCC द्वारा अधूरे अमरापाली प्रोजेक्ट्स में तेजी से काम किया जा रहा है, जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बुक करने वाले हजारों लोगों को जल्द ही अपने घर मिल सकते हैं. Noida News : नोएडा में 30 साल पुरानी सोसाइटियां तोड़कर नई बनाई जाएंगी…हाइलाइट्स26 हजार अमरापाली फ्लैट्स तैयार हैं.NBCC ने 13,000 परिवारों को चाबी सौंपी.अगले साल सितंबर तक 8,000 और फ्लैट मिलेंगे.NBCC Amrapali Projects: सपनों का घर खरीदने वाले हजारों लोगों का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है. असल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अमरापाली प्रोजेक्ट्स में फ्लैट बुक तो हो गए थे, लेकिन समय पर घर नहीं मिला. साल दर साल गुजरते गए और लोगों की उम्मीदें टूटती रहीं. कई परिवार तो किराए के मकानों में गुज़ारा करते रहे और बैंक की किस्तें भी भरते रहे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इन सभी लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है. अमरापाली के जिन प्रोजेक्ट्स में काम रुक गया था, उनमें से करीब 26,000 फ्लैट अब बनकर तैयार हैं. ये काम अब सितंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है और रुकी हुई परियोजनाओं में से अंतिम आदर्श आवास योजना के भी जल्द पूरी हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NBCC यानी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन(National Buildings Construction Corporation Limited) ने ये काम अपने हाथ में लिया और धीरे-धीरे अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू किया.
साल 2025 में कब तक मिल जाएंगे फ्लैट?
NBCC के मुताबिक अब तक 13,000 से ज्यादा परिवारों को उनके घरों की चाबी मिल चुकी है और अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो अगले साल सितंबर तक करीब 8,000 और फ्लैट लोगों को मिल जाएंगे. यही नहीं, 2,000 और फ्लैट मार्च 2026 तक तैयार कर दिए जाएंगे. जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुए थे तो लोगों ने बड़ी उम्मीद से फ्लैट बुक किए थे लेकिन बीच में बिल्डर ने काम बंद कर दिया और लोगों का पैसा भी अटक गया. मामला कोर्ट में गया, जांच हुई, और फिर सुप्रीम कोर्ट ने NBCC को यह ज़िम्मेदारी दी कि इन अधूरे घरों को पूरा कर लोगों को उनका हक दिलाया जाए.
आम्रपाली परियोजनाओं को देरी का करना पड़ा सामना
फिलहाल, वेरोना हाइट्स और ड्रीम वैली फेज 2 के दो चरणों तथा कुछ अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है. 2010 में शुरू की गई आम्रपाली परियोजनाओं को देरी का सामना करना पड़ा, जिससे घर खरीदारों को राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम और बाद में 2017 में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना गया. मार्च 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रस्तुत फोरेंसिक ऑडिट के बाद, जिसमें ग्रॉस फंड मैनेजमेंट का पता चला,अदालत ने एक रिसीवर नियुक्त किया और जुलाई 2019 में एनबीसीसी को परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में नामित किया.
कई तरीकों से NBCC ने जुटाया पैसा
NBCC ने फ्लैट्स पूरा करने के लिए अलग-अलग तरीकों से पैसा जुटाया. घर खरीदारों से कुछ राशि ली गई, बैंकों से लोन लिया गया और अमरापाली ग्रुप की बेची गई संपत्तियों से भी फंड आया. काफी मुश्किलों के बाद काम दोबारा शुरू हुआ. NBCC के अधिकारी बताते हैं कि जैसे ही कोई प्रोजेक्ट पूरा होता है, उसकी जानकारी कोर्ट द्वारा नियुक्त रिसीवर को दी जाती है. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद खरीदारों को घर सौंप दिया जाता है. कुछ देरी ज़रूर हुई है, लेकिन अब लगभग सभी प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चल रहा है.
NBCC ने ये भी बताया कि आगे और करीब 8,000 नए फ्लैट बनाने की योजना है. इसके लिए ज़मीन और नक्शे की मंजूरी पर काम चल रहा है. साथ ही कुछ फ्लैटों की ऑनलाइन नीलामी करके फंड इकट्ठा किया जा रहा है ताकि बाकी काम बिना रुकावट के पूरा हो सके. सालों बाद इन प्रोजेक्ट्स में फिर से जान आई है. जिन लोगों ने कभी अपने बच्चों के लिए एक छोटा सा आशियाना सोचा था, उन्हें अब उम्मीद है कि जल्द ही वो अपने घर में त्योहार मना सकेंगे.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessअमरापाली प्रोजेक्ट्स को मिली नई रफ्तार, अब दूर नहीं आपके ‘घर की चाबी’
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News