Post Office RD: हर व्यक्ति अपनी इनकम से पैसे बचाना चाहता है. लेकिन खर्च अधिक होने के कारण पैसे इकट्ठे नहीं कर पाता. भारतीय डाक विभाग द्वारा एक ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जिससे पांच साल में आप लाखों रुपये बचा सकते हैं. डाक विभाग में अगर आप हजारों रुपये महीने जमा करते हैं तो कुछ ही सालों में आपको लाखों ब्याज के साथ पैसे मिलेंगे. जो आपके जीवन में काफी काम आएंगे. विभाग द्वारा इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको अपने डाकिए से संपर्क करना होगा जो तुरंत आपको इस स्कीम के बारे में जानकारी देगा.
पोस्ट ऑफिस की आरडी देगी फायदा अगर आप इनकम से कुछ बचत करने की सोच रहे हैं तो अपने नजदीकी डाकघर में जाकर संपर्क कर सकते हैं. फिरोजाबाद उप डाक अधीक्षक अजय दुबे ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पोस्ट ऑफिस में एक ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जिसमें कोई भी व्यक्ति थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर लाखों रुपये बचा सकता है.
डाक विभाग में आरडी के नाम से एक स्कीम चलाई जा रही है जिसमें आप हर महीने पैसे जमा सकते हैं. अधिकारी ने बताया कि इस आरडी का लाभ लेने के लिए आप 100 रुपये से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस में 15 हजार रुपये जमा करते हैं तो पांच साल बाद इस स्कीम के जरिए आपको दस लाख 70 हजार रुपये मिलेंगे. इतने कम समय से पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से लाखों रुपये आसानी से इकट्ठे हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – Success Story: 16000 में शुरू किया अनोखा बिजनेस…मुर्गी से बनाते हैं 386 प्रोडक्ट, कमाई करोड़ों में
मिलेगा सालाना 6.7 प्रतिशत ब्याजउप डाक अधीक्षक ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. अपने आसपास किसी भी डाक विभाग में जाकर आप आरडी खुलवाएं और इसमें थोड़े-थोड़े पैसे जमा करते रहे हैं. इस स्कीम के जरिए सालाना 6.7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो हर तीन महीने में आपको पैसों के साथ जोड़ दिया जाएगा. अगर आप हर महीने 15 हजार जमा करते हैं तो 60 महीने में आपकी 10 लाख रुपये राशि जमा हो जाएगी. इस पर आपको 1 लाख 70 हजार 492 रुपये ब्याज मिलेगा. इस आरडी को खुलवाने के लिए आपको केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी.
Tags: Local18, Post OfficeFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 15:41 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News