PNB की जिस ब्रांच में हुआ 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का स्कैम, अब वहां कैफे का मजा ले रहे लोग

Must Read

Last Updated:April 27, 2025, 16:56 ISTपंजाब नेशनल बैंक (PNB) की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच, जहां नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने अरबों रुपये के स्कैम को अंजाम दिया था, अब एक आलीशान कैफे में बदल गई है.हाइलाइट्स13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है पीएनबी स्कैमघोटाले के चलते चर्चा में रही थी ब्रैडी हाउस ब्रांचअब वहां ऑर्गेनिक कॉफी का मजा ले रहे लोगमुंबई. लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की हाल में हुई बेल्जियम में गिरफ्तारी ने साल 2018 के अरबों रुपये के पीएनबी स्कैम (PNB Scam) को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी से जुड़े करोड़ों डॉलर के घोटाले के लिए बदनाम पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की मुंबई के ब्रैडी हाउस ब्रांच को एक कैफे में बदल दिया गया है.

अब परिसर में ग्राहक आरामदायक कुर्सियों और आलीशान सोफे पर बैठकर और बैकग्राउंड में बज रहे हल्के संगीत के साथ गर्म ऑर्गेनिक कॉफी का आनंद लेते हैं. यह उस अराजकता के बिल्कुल उलटा है जो उस समय फैली थी, जब दोनों ने बैंक को 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया था.

मुंबई की ब्रैडी हाउस ब्रांच में हुआ था स्कैमदक्षिण मुंबई के फोर्ट एरिया में स्थित ब्रैडी हाउस भवन कभी देश में हुए सबसे बड़े फाइनेंशियल स्कैम में से एक का सेंटर था. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने मार्च 2011 से नवंबर 2017 के बीच बैंक की ब्रैडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों को रिश्वत देकर लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) और फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट (FLCs) का इस्तेमाल करके पीएनबी से कथित तौर पर 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की जनता की राशि हड़प ली.

PNB ने 2018 में सौंपी थी धोखाधड़ी की रिपोर्टदो हफ्ते पहले बेल्जियम में चोकसी की गिरफ्तारी के बाद ब्रैडी हाउस फिर से सुर्खियों में है, लेकिन इस ब्रांच का ऑपरेशन कुछ साल पहले फोर्ट में सर पी एम रोड स्थित पीएनबी हाउस में ट्रांसफर कर दिया गया था और परिसर को किराये पर दे दिया गया. यह स्कैम जनवरी 2018 में तब सामने आया, जब पीएनबी ने आरबीआई को धोखाधड़ी की रिपोर्ट सौंपी और सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई. चोकसी और मोदी इससे पहले ही देश छोड़कर भाग चुके थे और सीबीआई और ईडी ने इस स्कैम की जांच की है. मार्च 2019 में, मोदी को उसके खिलाफ सीबीआई और ईडी के आरोपों के आधार पर प्रत्यर्पण वारंट पर लंदन में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में बंद है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 27, 2025, 16:56 ISThomebusinessPNB की जिस ब्रांच में हुआ स्कैम, अब वहां कैफे का मजा ले रहे लोग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -