Last Updated:April 07, 2025, 21:24 ISTट्रेन में यात्री और वेंडर को झगड़ता देखकर जीआरपी के जवान बीच बचाव करने लगे. इसी दौरान उनमें से एक यात्री के मोबाइल की घंटी बजी, जिसने पूरा राज खोल लिया. पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.सांकेतिक फोटोनई दिल्ली. दिल्ली आ रही ट्रेन में पांच यात्री सवार थे, जो आपस में दोस्त थे. रास्ते में सभी को भूख लगी. वेंडर से समोसा लिया. खाने के बाद तीखे होने की बात कहते हुए झगड़ा कर लिया और पैसे देने में आनाकानी करने लगे. उसी दौरान जीआरपी के जवान गश्त करने पहुंचे. झगड़ता देखकर बीच बचाव करने लगे. इसी दौरान उनमें से एक यात्री के मोबाइल की घंटी बजी, जिसने पूरा राज खोल लिया. पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी, मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकने और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी लगातार अभियान चला रहा है. अभियान के तहत ट्रेनों और स्टेशनों पर गश्त की जा रही है. इसके तहत तगातार सफलता मिल रही है. तमाम अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
इस अभियान के तहत पूर्वोत्तर रेलवे में सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस ट्रेन पर गश्त कर रही थी. एक कोच में वेंडर के साथ कुछ यात्री झगड़ा कर रहे थे. जीआरपी के जवान वहां पर पहुंचे. पूछताछ में पता चला कि समोसा तीखा होने पर वेंडर को पैसे नहीं दे रहे थे. इसी दौरान एक यात्री के मोबाइल पर जब घंटी बजी तो उसने जेब से महंगा मोबाइल निकाला. जीआरपी को इन पर शक हुआ. जो 10-20 रुपये समोसा के नहीं रहा है, वो इतना महंगा मोबाइल कैसे रखे हैं. इस आधार प पूछताछ शुरू की. तब इनका राज खुला. उन्होंने बताया कि वे ट्रेनों में सफर के दौरान मोबाइल और कीमती सामान चोरी करते हैं. इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
यहां भी पकड़ा गया चोर
रेलवे स्टेशन पीलीभीत के प्लेटफार्म नं0 1 पर स्थित नव निर्मित थाना जीआरपी पीलीभीत के पीछे से अभियुक्त शिव ओम गंगवार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से ओपो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वे ट्रेनों और स्टेशनों पर मोबाइल चोरी करता था.
Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 21:24 ISThomeuttar-pradeshट्रेन में बैठे थे 5 यात्री, वेंडर से समोसा लेना पड़ा भारी, मोबाइल ने खोला राज
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News