Agency:News18HindiLast Updated:February 10, 2025, 19:47 ISTCommon UPI Frauds: देश में यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल के बीच इससे जुड़े फ्रॉड की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. फिशिंग से लेकर फेक QR कोड तक के स्कैम हो रहे हैं. जानिए स्कैमर्स कैसे काम करते हैं और खुद को फाइने…और पढ़ेंयूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है.
नई दिल्ली. देश में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ता जा रहा है. खासकर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) जैसा तरीका कॉफी पॉपुलर हो हो गया है. पिछले कुछ सालों में ज्यादातर लोगों ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स की जगह यूपीआई का यूज करना शुरू कर दिया है. एनपीसीआई के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, यूपीआई के जरिए जनवरी 2025 में 23.48 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 16.99 अरब लेनदेन हुए.
डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन के बीच फ्रॉड के मामलों में भी हाल के दिनों में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. आरबीआई डेटा के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छमाही में धोखाधड़ी के मामलों की संख्या सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर कुल 18,461 मामलों तक पहुंच गई है.
UPI फ्रॉड्स के कॉमन टाइप
फिशिंग स्कैमस्कैमर्स नकली ईमेल, एसएमएस या फोन कॉल के जरिए बैंक प्रतिनिधि बनकर यूजर्स को उनके यूपीआई पिन या वन टाइम पासवर्ड बताने के लिए कहते हैं.
फेक UPI ऐप्सस्कैमर्स असली ऐप्स की तरह दिखने वाले फेक यूपीआई ऐप्स बनाते हैं, जिससे यूजर्स उन्हें डाउनलोड कर लेते हैं और अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी को खतरे में डाल देते हैं.
QR कोड स्कैमस्कैमर्स यूजर्स से पैसे हासिल करने के लिए QR कोड स्कैन करने के लिए कहते हैं, लेकिन QR कोड वास्तव में एक पेमेंट रिक्वेस्ट जनरेट करता है जो यूजर्स के खाते से पैसे काट लेता है.
मनी रिक्वेस्ट स्कैमस्कैमर्स ‘मनी रिक्वेस्ट’ लिंक भेजते हैं जो पेमेंट लिंक के रूप में छिपे होते हैं. जब यूजर्स लिंक पर क्लिक करते हैं और अपना UPI पिन दर्ज करते हैं, तो वे अनजाने में ठग को पेमेंट की अनुमति दे देते हैं.
रिवॉर्ड स्कैमठग फोन कॉल, संदेश, या सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स से संपर्क करते हैं और उन्हें रिवॉर्ड या नौकरी के अवसर का लालच देकर उनके UPI डिटेल शेयर करने के लिए प्रेरित करते हैं.
फेक पेमेंट स्क्रीनशॉटठग फेक यूपीआई पेमेंट कंफर्मेशन स्क्रीनशॉट बनाते हैं और यूजर्स को भेजते हैं, जिससे उन्हें विश्वास हो जाता है कि उन्हें पेमेंट हासिल हुआ है.
UPI ID फ्रॉडस्कैमर्स असली यूपीआई आईडी की तरह दिखने वाले फेक यूपीआई आईडी बनाते हैं ताकि यूजर्स को गलत खाते में पैसे भेजने के लिए धोखा दे सकें.
यूपीआई स्कैम से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी अनजान मोबाइल नंबर और यूजर्स से सावधान रहें.
यूपीआई के जरिए पैसे हासिल करने के लालच लिए यूपीआई पिन न बताएं.
किसी भी अनजान पेमेंट रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें.
फेक यूपीआई ऐप से सावधान रहें.
किसी को पैसे भेजने से पहले पहचान वेरीफाई करें.
किसी अजनबी के सामने अपना यूपीआई पिन न डालें और न बताएं.
QR कोड के जरिए पेमेंट करते वक्त डिटेल्स वेरीफाई कर लें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 19:47 ISThomebusinessUPI Fraud से सावधान! कई लोगों के बैंक अकाउंट हो रहे हैं खाली, ये हैं कॉमन यूपी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News