Last Updated:April 15, 2025, 13:28 ISTआयुष्मान भारत योजना 2018 में शुरू हुई. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ नियम और शर्तें पूरी करनी होती हैं. आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं, यह आप ऑनलाइन जान सकते हैं. आयुष्मान भारत स्कीम में पांच लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलता है. हाइलाइट्सआयुष्मान भारत योजना 2018 में शुरू हुई.70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक शामिल.संगठित क्षेत्र में काम करने वाले आयुष्मान कार्ड के पात्र नहीं.नई दिल्ली. देश के आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्गों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) 2018 में शुरू की गई थी. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के नाम से भी जाना जाता है. यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है. आयुष्मान योजना में शामिल व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड मिलता है. इसकी सहायता से 500000 रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है. सितंबर 2024 में आयुष्मान योजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ और सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक,चाहें उनकी आय कितनी भी हो, को इस योजना में शामिल करने का फैसला किया. इन नागरिकों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड दिया जाता है.
आयुष्मान कार्ड की शुरुआत खास तौर गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए हुई है. आयुष्मान कार्ड का फायदा वो लोग नहीं उठा सकते, जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं, इनकम टैक्स भरते हैं, ईएसआईसी (ESIS) का लाभ लेते हैं या जिनकी सैलरी से पीएफ कटता है. मुख्यत: सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (एसईसीसी-2011) में लाभार्थी के रूप में पहचाने गए परिवार आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे मकान में रहने वाला परिवार, ऐसा परिवार जिसमें 16-59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क पुरुष न हो, SC/ST परिवार और भूमिहीन मजदूर आयुष्मान योजना का लाभ ले सकता है. शहरी क्षेत्र में रहने वाले रैगपिकर, घरेलू कामगार, निर्माण मजदूर, स्ट्रीट वेंडर जैसे व्यवसायों से जुड़े परिवार भी इस योजना के लिए पात्र हैं.
ऐसे चेक करें पात्रताअगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आपको यहां पर ‘Am I Eligible’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद यहां पूछी गई कुछ जानकारियां निर्धारित स्थान पर भरी होगी. ऐसा करने के बाद साइट आपको बता देगी कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 15, 2025, 13:28 ISThomebusinessइन लोगों का नहीं बनता आयुष्मान कार्ड, इस लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News