फरवरी में निवेशकों ने म्‍यूचुअल फंड से निकाले 10 लाख करोड़, फिर डाला कहां?

Must Read

Last Updated:March 18, 2025, 13:01 ISTInvestment Tips : शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर म्‍यूचुअल फंड पर भी बखूबी दिख रहा है और फरवरी के आंकड़े बताते हैं कि फंड से करीब 10 लाख करोड़ रुपये निकाले गए, लेकिन इसी दौरान एक ऐसा फंड रहा जिसमें हजारों कर…और पढ़ेंशेयर बाजार में गिरावट का असर म्‍यूचुअल फंड पर भी पड़ा है. हाइलाइट्सफरवरी में म्यूचुअल फंड से 10 लाख करोड़ निकाले गए.हाइब्रिड फंड में 28,461 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.हाइब्रिड फंड अस्थिर बाजार में सुरक्षित माने जाते हैं.नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है और इसका असर म्‍यूचुअल फंड पर भी पड़ा है. इसकी वजह से फरवरी में म्‍यूचुअल फंड से जबरदस्‍त निकासी की गई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि इसलिए म्यूचुअल फंड निवेशक सतर्कतापूर्ण तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं और झुंड वाली मानसिकता का अनुसरण कर रहे हैं.

फरवरी के आंकड़ों से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड से निवेशकों ने 9.87 लाख करोड़ रुपये मूल्य के फंड को भुना लिया है. इसके साथ ही जुटाए गए कुल फंड में भी गिरावट आई है और यह 10.27 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो जनवरी में 12.17 लाख करोड़ रुपये था. साफ है कि निवेशक अस्थिर समय में सुरक्षित माने जाने वाले विवेकपूर्ण निवेश विकल्पों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

हाइब्रिड फंड ने जमकर जुटाया पैसाएम्‍फी के आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में हाइब्रिड फंड की श्रेणी ने 28,461 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि निकासी में कमी आई जो इस साल जनवरी में 26,202 करोड़ रुपये से घटकर फरवरी में 21,657 करोड़ रुपये रह गई. डेटा से पता चलता है कि निवेशक अत्यधिक अस्थिर बाजार के बीच हाइब्रिड फंड में अपने निवेश को बनाए रख रहे हैं. हाइब्रिड फंड में विश्वास का कारण इस फंड की प्रकृति ही है. उतार-चढ़ाव भरे बाजार के हालात में निवेशकों के लिए हाइब्रिड फंड सबसे सुरक्षित दांव माने जाते हैं.

क्‍यों सुरक्षित हैं ये फंडचूंकि ये फंड इक्विटी, डेट और कमोडिटीज का मिलाजुला पोर्टफोलियो होता है. लिहाजा इसमें जोखिम कम हो जाता है और निवेशक बाजार में गिरावट के बावजूद संभावित रूप से अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट जैसे फंड, जो इक्विटी, डेट और कमोडिटीज में एक निश्चित राशि के अलोकेशन का पालन करते हैं. इसलिए वर्तमान बाजार के माहौल में निवेश के लिए ये एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि ये फंड सोने में भी निवेश करते हैं.

गिरते बाजार में भी अच्‍छा रिटर्ननिप्पॉन इंडिया के अलावा सैमको, एडलवाइस, इनवेस्को और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के हाइब्रिड फंड भी गिरते बाजार में सकारात्मक रिटर्न दे रहे हैं. वास्तव में निवेशकों को रिटर्न के मामले में हाइब्रिड फंड सबसे आगे हैं. अगर आप एक साल के रिटर्न को देखें तो हाइब्रिड फंड लगभग दोहरे अंकों के रिटर्न के साथ सबसे आगे हैं. बाजार विशेषज्ञों का मानना ​​है कि वित्तीय अनिश्चितताओं के मौजूदा दौर में सही एसेट एलोकेशन निवेशकों को महत्वपूर्ण लाभ देता है और हाइब्रिड म्यूचुअल फंड एक बहुमुखी निवेश विकल्प है. चूंकि, ये फंड इक्विटी, डेट और कमोडिटीज जैसे कई एसेट क्लास में निवेश करते हैं, इसलिए वे निवेशकों को हेज्ड और डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो का दोहरा लक्ष्य हासिल करने में मदद करते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 13:01 ISThomebusinessफरवरी में निवेशकों ने म्‍यूचुअल फंड से निकाले 10 लाख करोड़, फिर डाला कहां?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -