गिरता जा रहा शेयर बाजार, ऐसे में बिना जोखिम कहां से मिलेगा अच्‍छा रिटर्न

Must Read

Last Updated:February 16, 2025, 16:36 ISTInvestment Tips : शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अभी मुश्किल समय चल रहा है. तमाम निवेशकों के पैसे भी डूब चुके हैं, ऐसे में किसी ऐसे विकल्‍प की तलाश है जहां बिना जोखिम के ही अच्‍छा रिटर्न मिल सके. आर्बिट…और पढ़ेंआर्बिट्रास फंड से बिना जोखिम के ही अच्‍छा रिटर्न ले सकते हैं. हाइलाइट्सशेयर बाजार में गिरावट से निवेशक परेशान हैं.आर्बिट्राज फंड बिना जोखिम के अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.आर्बिट्राज फंड टैक्स-एफिशिएंट और लिक्विडिटी में आसान हैं.नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में लगातार गिरावट का माहौल है और निवेशकों ने पिछले 6 कारोबारी सत्र में 18 लाख करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा की रकम डुबा दी है. ऐसे में निवेशकों को किसी ऐसे विकल्‍प की तलाश है, जो बिना जोखिम के ही उन्‍हें अच्‍छा रिटर्न दिला सके. अगर आप भी ऐसे ही किसी विकल्‍प की तलाश में हैं तो आर्बिट्राज फंड (Arbitrage Funds) बेहतर विकल्‍प बन सकते हैं.

जहां मौजूदा समय में सेविंग्‍स अकाउंट (बचत खातों) पर कम से कम 2.70 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है, वहीं बड़ौदा बीएनपी पारिबा आर्बिट्राज फंड जैसी योजनाओं ने पिछले साल निवेशकों को 7.15 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर बाजार में चल रही अस्थिरता के साथ आर्बिट्राज फंड कैश और फ्यूचर मार्केट (वायदा बाजारों) के बीच प्राइसिंग के बेमेल होने का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं, जिससे निवेशकों को अपेक्षाकृत रिस्क-फ्री रिटर्न मिलता है.

लॉन्‍ग टर्म के लिए बेहतरफंड मैनेजर्स का कहना है कि शेयर बाजारों में हाई वोलैटिलिटी (अस्थिरता) आर्बिट्राज फंड मैनेजर्स के लिए प्रॉफिट पर ट्रेड शुरू करने के अवसर पैदा करती है. एक चौथाई से अधिक समय से बाजार ऐसे चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसके साथ ही आर्बिट्राज फंड उन निवेशकों के लिए लीडर के रूप में उभर रहे हैं, जो लंबी अवधि में निवेश के लिए पैसा लगाने का इंतजार कर रहे हैं. आर्बिट्राज फंड अपेक्षाकृत रिस्क-फ्री रिटर्न प्रदान करते हैं, विशेष रूप से 22 फीसदी और 33 फीसदी टैक्‍स ब्रैकेट में निवेशकों के लिए फायदेमंद होते हैं.

इक्विटी वाला टैक्‍स ही लगेगाArbitrage Funds पर उसी रियायती दर से टैक्स लगता है, जो इक्विटी फंड पर लागू होती है. इसका मतलब है कि शॉर्ट टर्म गेन्स के लिए 20 फीसदी और बिना इंडेक्सेशन के लॉन्ग टर्म गेन्स के लिए 12.5 फीसदी लगता है, जो इन्हें टैक्स-एफिशिएंट निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है. इस लिहाज से देखा जाए तो इनकम टैक्‍स के दायरे में आने वालों के लिए यह निवेश का बेहतर विकल्‍प बन सकता है.

क्‍यों लोकप्रिय हो रहे आर्बिट्राज फंडटैक्स-एडजस्टेड रिटर्न की पेशकश करने वाले आर्बिट्राज फंड टैक्स-सेवी निवेशकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गए हैं. इस बढ़ते इंटरेस्ट ने कैटेगरी के एसेट अंडर मैनेजमेंट को 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है, जो अप्रैल 2023 से लगभग तीन गुना है. एम्‍फी के अनुसार, दिसंबर 2024 तक इस कैटेगरी में कुल 5.73 लाख इन्वेस्टर ने अपना पैसा लगाया और अभी तक 31 आर्बिट्राज स्कीम शुरू हो चुकी हैं.

इस फंड के लिए बढ़ रहे अवसरइस ग्रोथ को स्टॉक फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट में बढ़ोतरी और आर्बिट्राज फंड के टैक्स बेनेफिट से सपोर्ट मिला है. विदेशी निवेशकों की लगातार इक्विटी से बिकवाली ने कैश और फ्यूचर मार्केट के बीच अंतर को भी बढ़ा दिया है, जिससे आर्बिट्राज फंड के लिए अधिक अवसर पैदा हुए हैं. बड़ौदा बीएनपी पारिबा आर्बिट्राज फंड जैसे फंड रेगुलेटरी सीमाओं का पालन करते हुए छोटी कंपनियों में डेवलपमेंट के अवसरों पर फोकस करते हैं.

लिक्विडिटी और पहुंच में आसानीनिवेशक 15 दिनों के बाद जीरो एग्जिट लोड के साथ आर्बिट्राज फंड से अपना निवेश भुना सकते हैं. निवेश को भुनाने पर मिलने वाली रकम अगले कारोबारी दिन बैंक खातों में जमा की जाती है, जिससे सुविधा और लिक्विडिटी दोनों मिलती है. फाइनेंशियल प्लानर्स का कहना है कि आइडल बैंक बैलेंस के विकल्प की तलाश करने वालों के लिए, अस्थिर बाजारों में आर्बिट्राज फंड एक मुनाफे वाला विकल्प हो सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 16:36 ISThomebusinessगिरता जा रहा शेयर बाजार, ऐसे में बिना जोखिम कहां से मिलेगा अच्‍छा रिटर्न

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -