पर्सनल लोन लें या क्रेडिट लाइन चुने, अचानक पड़े पैसों की जरूरत तो क्‍या करें?

Must Read

Last Updated:May 11, 2025, 18:14 ISTपर्सनल लोन और क्रेडिट लाइन दोनों ही अचानक पैसों की जरूरत में मददगार होते हैं. पर्सनल लोन में ईएमआई चुकानी पड़ती है जबकि क्रेडिट लाइन में केवल ब्याज. क्रेडिट लाइन ज्यादा फ्लेक्सीबल है.आपको पर्सनल लोन लेना चाहिए या क्रेडिट लाइन, यह आपकी जरूरत और उपलब्‍ध विकल्‍पों पर निर्भर करता है. हाइलाइट्सपर्सनल लोन में ईएमआई चुकानी पड़ती है.क्रेडिट लाइन में केवल ब्याज चुकाना होता है.क्रेडिट लाइन ज्यादा फ्लेक्सीबल और सस्ती होती है.नई दिल्‍ली.  अचानक पैसों की जरूरत होने पर आदमी को पर्सनल लोन (Personal Loan) और क्रेडिट लाइन (Credit Line) ही दो सबसे सरल विकल्‍प नजर आते हैं. दोनों ही विकल्पों में आसानी से और तुरंत पैसा मिल जाता है. इन दोनों की अपनी-अपनी खूबियां और सीमाएं होती हैं. ऐसे में इनमें से किसी एक का चुनाव करना काफी मुश्किल होता है. पर्सनल लोन में आपको ईएमआई चुकाते रहना पड़ता है जबकि एक लाइन ऑफ क्रेडिट में आपको केवल ब्याज चुकाने की जरूरत होती है. मूलधन का भुगतान बाद में कर सकते हैं.

आपको पर्सनल लोन लेना चाहिए या क्रेडिट लाइन, यह आपकी जरूरत और उपलब्‍ध विकल्‍पों पर निर्भर करता है. इसलिए इनमें से किसी भी विकल्‍प का इस्‍तेमाल करने से पहले दोनों की खासियतों और खामियों पर एक नजर डाल ही लेनी चाहिए. पर्सनल लोन की तुलना में क्रेडिट लाइन या लाइन ऑफ क्रेडिट ज्यादा फ्लेक्सीबल है तो क्रेडिट कार्ड लोन की तुलना में सस्ता भी है.

पर्सनल लोनइमरजेंसी में पर्सनल लोन सबसे ज्‍यादा लोग लेते हैं. यह आसानी से मिल जाता है. इसका ब्‍याज भी क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट लाइन लोन से कम होता है. पर्सनल लोन में, लोन राशि बैंक एक साथ ही लोन लेने वाले के खाते में डाल देता है. ईएमआई से इसका भुगतान वापस बैंक को किया जाता है. पर्सनल लोन की पूरी राशि पर बैंक ब्‍याज पैसा खाते में डालते ही शुरू कर देता है, भले ही लोन लेने वाले अपने अकाउंट से राशि निकाली भी न हो.

क्रेडिट लाइन या लाइन ऑफ क्रेडिटपर्सनल लोन की तुलना में क्रेडिट लाइन महंगा है. क्रेडिट लाइन लोन की खास बात यह है कि मंजूर होने के बाद इसे कितनी ही बार अकाउंट से निकाला जा सकता है. आप जितनी राशि निकालेंगे, उतनी रकम पर ब्‍याज देना होगा. आपकी स्‍वीकृत लोन राशि, जो आपके अकाउंट में पड़ी है उस पर बैंक ब्‍याज नहीं लेगा. उस पर ब्‍याज तभी लेगा जब आप उसे निकालकर खर्च करेंगे. इसमें रीपेमेंट के ऑप्‍शन बहुत फ्लेक्सिबल है. लोन अमाउंट को जमा कराए बिना लोन राशि पर बने ब्‍याज का भुगतान रके भी लोन को जारी रखा जा सकता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessपर्सनल लोन लें या क्रेडिट लाइन चुने, अचानक पड़े पैसों की जरूरत तो क्‍या करें?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -