Last Updated:January 19, 2025, 23:44 ISTभारत में कुछ खास सरकारी स्कीम में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. कंपाउंडिंग इंटरेस्ट, साधारण ब्याज की तुलना में अलग तरह से कैलकुलेट होता है.सांकेतिक तस्वीरनई दिल्ली. आपने अक्सर चक्रवृद्धि ब्याज के बारे में सुना होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का कैलकुलेशन कैसे होता है और किन बचत योजनाओं में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के चलते पैसा तेजी से बढ़ता है. भारत में कुछ खास सरकारी स्कीम हैं जिनमें कंपाउंडिंग इंटरेस्ट दिया जाता है. खास बात है कि ये योजना निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होता है और कैसे इससे निवेश की गई रकम तेजी से बढ़ती है.
क्या होता है चक्रवृद्धि ब्याज
चक्रवृद्धि ब्याज से मतलब है मूलधन (निवेश की गई रकम) और उससे अर्जित ब्याज पर मिलने वाले इंटरेस्ट से है. सरल शब्दों में कहें तो कंपाउंडिंग इंटरेस्ट में ब्याज पर ब्याज मिलता है.
साधारण ब्याज, मूल राशि पर दिया जाता है. जबकि, चक्रवृद्धि ब्याज की गणना मूल राशि और पिछली अवधि के संचित ब्याज पर की जाती है और इसलिए इसे “ब्याज पर ब्याज” कहा जा सकता है. इसलिए चक्रवृद्धि ब्याज से जुड़ी बचत योजनाओं में पैसा तेजी से बढ़ता है. आइये इसे एक उदाहरण से समझते हैं.
कंपाउंडिंग इंटरेस्ट से ऐसे बढ़ता है पैसा
अगर आप किसी स्कीम में 10 फीसदी के साधारण सालाना ब्याज के साथ 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो हर वर्ष आपको 1 लाख रुपये ब्याज मिलेगा. ऐसे में 5 साल की अवधि में आपको कुल 15 लाख रुपये मिलेंगे.
लेकिन, चक्रवृद्धि ब्याज में 10 लाख रुपये निवेश करने पर, पहले साल 1 लाख रुपये ब्याज मिलेगा, और दूसरे वर्ष 11 लाख रुपये की रकम (मूलधन+ब्याज, दोनों को जोड़कर ब्याज) पर 1.10 लाख रुपये इंटरेस्ट मिलेगा. इस तरह 5 साल की अवधि में 10 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 16,10,510 (10 लाख मूलधन+6,10,000 रुपये ब्याज) रुपये हो जाएगा.
अगर आप 10 लाख का निवेश साधारण 10 फीसदी के सालाना ब्याज पर करते तो 5 साल बाद 15 लाख रुपये मिलते, लेकिन कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के चलते यह रिटर्न बढ़ गया.
इन योजनाओं पर मिलता चक्रवृद्धि ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, जैसी लोकप्रिय बचत योजनाओं और कुछ फिक्स डिपॉजिट पर चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है. एफडी में बैंक निवेशकों को एक विशेष समय अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट ऑफर करते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 19, 2025, 23:44 ISThomebusinessक्या होता है चक्रवृद्धि ब्याज, यह तेजी से कैसे बढ़ता है पैसा, जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News