Last Updated:February 12, 2025, 13:08 IST4% नियम, बिल बेंगन के शोध पर आधारित, रिटायर्ड लोगों को खर्च की योजना बनाने में मदद करता है. यह नियम अपनाने में आसान है और एक संतुलित वित्तीय रणनीति प्रदान करता है. हालांकि, यह बाजार उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित खर…और पढ़ें4 परसेंट रूल रिटायरमेंट प्लानिंग में मदद करता है. हाइलाइट्स4% नियम रिटायर्ड लोगों को खर्च योजना बनाने में मदद करता है.यह नियम बिल बेंगन के शोध पर आधारित है.बाजार उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित खर्चों को कवर नहीं करता.नई दिल्ली. रिटायरमेंट के बाद लोगों के जीवन में वैसे तो अमूमन आराम ही होता है लेकिन इस सुकून के साथ एक समस्या भी आती है. इस परेशानी का नाम है पैसा. लोग रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करके रखते हैं लेकिन इस फंड का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए और कितना किया जाए यह बड़ा सवाल होता है. ऐसे में 4 फीसदी का नियम रिटायर्ड लोगों को काफी मदद कर सकता है.
4% नियम को एक महत्वपूर्ण गाइडलाइन माना जाता है, जिससे रिटायर्ड लोगों को अपने खर्च की योजना बनाने में मदद मिलती है. यह नियम 1990 के दशक में वित्तीय सलाहकार बिल बेंगन के शोध पर आधारित है. उन्होंने 1926 से 1976 तक के बाजार डेटा का विश्लेषण किया और यह जांचा कि 1976 में रिटायर हुए लोगों का पोर्टफोलियो अगले 30 वर्षों तक कैसे काम करेगा.
क्या है 4 परसेंट का नियम?उनके शोध से यह निष्कर्ष निकला कि यदि कोई व्यक्ति रिटायरमेंट के पहले वर्ष में अपने कुल निवेश का 4% निकालता है और बाद में इसे महंगाई के हिसाब से एडजस्ट करता है, तो उनकी बचत लंबी अवधि तक चल सकती है. यह नियम अपनाने में आसान है और एक संतुलित वित्तीय रणनीति प्रदान करता है.
कमियां भी हैंइस नियम में कुछ कमियां भी हैं. सबसे बड़ा जोखिम यह है कि यह बाजार में उतार-चढ़ाव को ध्यान में नहीं रखता, जो आज के दौर में एक बड़ी चुनौती है. इसके अलावा, यह स्वास्थ्य खर्चों जैसी अप्रत्याशित जरूरतों को भी कवर नहीं करता. 4% नियम मुख्य रूप से 30 साल की अवधि के लिए उपयुक्त माना जाता है. यदि किसी व्यक्ति की जीवन प्रत्याशा अधिक है या उन्हें अधिक समय तक अपनी बचत को बनाए रखना है, तो यह रणनीति उनके लिए पूरी तरह कारगर नहीं हो सकती. इसलिए, रिटायरमेंट प्लानिंग में 4% नियम के साथ लचीलापन और अन्य निवेश विकल्पों पर भी ध्यान देना जरूरी है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 12, 2025, 13:08 ISThomebusiness4 परसेंट नियम अपना लें लोग, बचत चलेगी सालों-साल! रिसर्च किया हुआ ये फॉर्मूला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News