Last Updated:May 26, 2025, 17:03 ISTहोम लोन की EMI समय पर न चुकाने से सिर्फ जुर्माना नहीं बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर, संपत्ति और फाइनेंशियल फ्यूचर सब कुछ खतरे में पड़ सकता है। इससे बचने के लिए EMI की समय पर अदायगी करें. EMI नहीं भरी तो खो सकते हैं अपना घरनई दिल्ली. अगर आपने होम लोन लिया है, तो उसकी मासिक किस्त (EMI) समय पर चुकाना बहुत जरूरी है. EMI न चुकाने पर न केवल आपको एक्सट्रा चार्ज देना पड़ सकता है, बल्कि इससे आपकी आर्थिक और कानूनी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. ऐसे में समय पर EMI भरना बहुत जरूरी है.
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ ऋषि आनंद ने मिंट को बताया कि EMI चूकने से क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, कर्ज और ब्याज बढ़ सकता है, यहां तक कि बैंक लोन बंद कर सकता है या कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
होम लोन की EMI समय पर न चुकाने के 4 नुकसान
1. क्रेडिट स्कोर पर बुरा असरक्रेडिट स्कोर यह दिखाता है कि आप कितने भरोसेमंद तरीके से कर्ज चुका रहे हैं. अगर आप EMI चूकते हैं, तो आपका स्कोर गिर सकता है. एक दिन की देरी से स्कोर 25-30 अंक तक गिर सकता ह. एक महीने की देरी से यह गिरावट 75-100 अंक तक हो सकती है. EMI न चुकाने का रिकॉर्ड 7 साल तक आपकी रिपोर्ट पर रह सकता है.
2. जुर्माना और एडिशनल चार्जEMI मिस करने पर आपको जुर्माना और दूसरे चार्ज भरने पड़ सकते हैं. लेट फीस आमतौर पर EMI का 1% से 2% तक होती है. ओवरड्यू रकम पर 2% से 4% तक का ब्याज भी लग सकता है. ये चार्ज तेजी से बढ़ते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर सकते हैं.
3. कानूनी कार्रवाई और घर खोने का खतराअगर आप लगातार EMI नहीं भरते, तो गंभीर कानूनी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. तीन महीने तक लगातार EMI नहीं चुकाने पर आपका खाता ‘एनपीए’ (NPA) घोषित हो सकता है. इसके बाद बैंक कानूनी कार्रवाई कर सकता है और घर की नीलामी तक हो सकती है. संपत्ति जब्त होने जैसी कार्रवाई से आपकी साख और भविष्य की लोन लेने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है.
—- Polls module would be displayed here —-
4. लंबे समय तक नुकसानअगर आपने लोन आंशिक रूप से चुकाया और बैंक ने ‘सेटल्ड’ लिखा, तो क्रेडिट स्कोर 50-100 अंक तक गिर सकता है. यह जानकारी भी 7 साल तक क्रेडिट रिपोर्ट में रहती है. इससे आगे चलकर लोन या क्रेडिट कार्ड पाना मुश्किल हो सकता है.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessहोम लोन की EMI भूले तो बर्बादी पक्की! ये 4 मुसीबतें आपका पीछा नहीं छोड़ेंगी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News