एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए ये हैं 8 बेस्ट क्रेडिट कार्ड, कोई खर्च की शर्तें नहीं

0
15
एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए ये हैं 8 बेस्ट क्रेडिट कार्ड, कोई खर्च की शर्तें नहीं

Agency:News18HindiLast Updated:January 26, 2025, 15:43 ISTयात्रियों को कई बार कनेक्टिंग फ्लाइट और डिले फ्लाइट की वजह से हवाई अड्डों पर घंटों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस हुत काम आती है. इस खबर में हम आपको 8 ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंग…और पढ़ेंएयर ट्रैवलिंग में आपके हमसफर बनेंगे ये क्रेडिट कार्डनई दिल्ली. हवाई यात्रा के दौरान प्रतीक्षा करना सबसे उबाऊ काम होता है. ऐसे में अगर आपको लाउंज एक्सेस करने का मौका मिले और वह भी फ्री में तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. देश में कई ऐसे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हैं जो एयरपोर्ट पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं. हालांकि देश के कई क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस के लिए खर्च की शर्ते लगा दी हैं. लेकिन इस खबर में हम आपको 8 ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंगे जो बिना किसी खर्च की शर्त के फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रदान करते हैं.

कई बैंकों ने हाल ही में फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस को क्रेडिट कार्ड खर्च से जोड़ दिया है. इसके अलावा कुछ बैंकों ने साल में फ्री एयरपोर्ट लाउंज विजिट की संख्या भी कम कर दी है. ग्राहक को फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस को अनलॉक करने के लिए एक महीने या एक तिमाही में एक निश्चित रकम खर्च करनी होती है. हालांकि, कुछ क्रेडिट कार्ड्स अभी भी बिना किसी खर्च की शर्त के फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रदान करते हैं.

कोई खर्च शर्तों के बिना फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देने वाले 8 क्रेडिट कार्ड-

1. Marriott Bonvoy HDFC Bank Credit Card- सालाना 12 इंटरनेशनल और 12 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा2. American Express Platinum Travel Credit Card- हर तिमाही2 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा3. Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card- सालाना 2 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा4. Ixigo AU Credit Card- सालाना 1 इंटरनेशनल और 16 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा5. Axis Bank Atlas Credit Card- सालाना 4 इंटरनेशनल और 8 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस (सिल्वर मेंबर के लिए) की सुविधा6. HDFC Bank Tata Neu Infinity Credit Card- हर तिमाही 2 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस और 1 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस की सुविधा7. HSBC Live+ Credit Card- हर तिमाही 1 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा8. IndusInd EazyDiner Credit Card- हर तिमाही 2 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 26, 2025, 15:43 ISThomebusinessएयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए ये है 8 बेस्ट क्रेडिट कार्ड, जानिए डिटेल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here