Last Updated:April 19, 2025, 17:09 ISTपीपीएफ भारत में लोकप्रिय निवेश योजना है, जिसमें 7.1% ब्याज मिलता है. 5 तारीख तक पैसा जमा करने और साल की शुरुआत में पूरा निवेश करने से अधिक ब्याज मिलता है.पीपीएफ में पैसे पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. हाइलाइट्सपीपीएफ में 7.1% ब्याज मिलता है.5 तारीख तक पैसा जमा करने से अधिक ब्याज मिलता है.साल की शुरुआत में पूरा निवेश करने से ज्यादा रिटर्न मिलता है.नई दिल्ली. पब्लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ भारत में एक लोकप्रिय निवेश योजना है. बढिया ब्याज, टैक्स छूट और पैसा डूबने का खतरा न के बराबर होने की वजह से पीपीएफ अकाउंट में अपनी बचत रखना लोग खूब पसंद करते हैं. अभी पीपीएफ खाते में जमा रकम पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ अकाउंट में पैसा लगाकर कुछ लोग और से ज्यादा ब्याज कमा लेते हैं. वो कुछ नया या एक्सट्रा नहीं करते. बस उन्हें पीपीएफ के नियमों की जानकारी सही ढंग से होती है और वो इसी का फायदा उठाकर अपने पैसे से ज्यादा ब्याज कमा लेते हैं.
आप भी अगर प्रोविडेंट फंड खाते में ब्याज की गणना के बारे में सही जानकारी रखकर उसी हिसाब से अपने अकाउंट को चलाते हैं तो आप भी जमा रकम से औरों के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. पीपीएफ खाता डाकघर अथवा किसी भी बैंक की शाखा में खुलवाया जा सकता है. पीपीएफ अकाउंट में प्रति वर्ष कम से कम 500 रुपये तथा अधिकतम 1,50,000 रुपये तक जमा करवाए जा सकते हैं.
5 तारीख का फंडापीपीएफ के नियमों के मुताबिक, ब्याज की गणना महीने की अंतिम तारीख से 5 तारीख के बीच खाते में जमा राशि पर की जाती है. 5 तारीख के बाद जमा पैसे पर कोई ब्याज नहीं मिलता है और उस राशि पर अगले महीने से ब्याज मिलना शुरू होता है. इसलिए अगर आप हर हाल में 5 तारीख तक पैसा जमा देते हैं तो आपको पूरे महीने का ब्याज मिलेगा. वहीं, पांच के बाद पैसा जमा कराने पर 25 दिन तक ब्याज नहीं मिलेगा.
साल के शुरू में पूरा निवेशपीपीएफ में पैसे पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. कंपाउंडिंग की यही खासियत पैसे को बढ़ाती है. पीपीएफ खाते में जमा रकम से ज्यादा ब्याज पाने के लिए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही अगर आप सालभर का निवेश एक साथ कर देते हैं तो आपको हर महीने पैसे जमा कराने के मुकाबले ज्यादा फायदा होगा. पब्लिक प्रोविडेंट खाते से ज्यादा ब्याज पाने के लिए आपको बार-बार पीपीएफ खाते से पैसे निकालने से बचना चाहिए. पैसे तभी निकालें, जब ऐसा करना बहुत ज्यादा जरूरी हो. बार-बार निकासी करने से न्यूनतम शेष राशि का पैमाना ख़राब हो जाता है और व्यक्ति वांछित ब्याज राशि अर्जित नहीं कर पाता.
आप अपने पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ की ब्याज दर और टैक्स छूट कई अन्य सरकारी योजनाओं से ज्यादा है. इसलिए ब्याज से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको पीपीएफ खाते में साल में 1.5 लाख रुपये जमा कराने चाहिए.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 19, 2025, 17:09 ISThomebusinessPPF अकाउंट से आपको मिल सकता है औरों से ज्यादा ब्याज, बस करें ये काम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News