गोल्ड खरीदते वक्त ये गलती कभी न करें…नहीं तो मिनटों में लग जाएगा लाखों का चूना! इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Must Read

Last Updated:March 01, 2025, 10:42 ISTTips For Buying Gold: हजारों-लाखों का सोना खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. नहीं तो आपको भविष्य में नुकसान होगा. एक्सपर्ट ने इस बारे में लोकल 18 को बताया.X

हॉलमार्क वाली ज्वेलरी.हाइलाइट्सहमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें.24 कैरेट आभूषण न खरीदें, भविष्य में नुकसान होगा.HUID हॉलमार्क से सोने की गुणवत्ता जांचें.Tips For Buying Gold: अगर आप भी सोना खरीदने के लिए जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. हमेशा दुकानदार से हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें, जिसमें HUID हॉलमार्क का 6 अंकों का कोड हो, जिसको BIS केयर ऐप में डालकर आप अपने सोने की गुणवत्ता की जांच भी कर सकते हैं. इसमें आपको गवर्नमेंट की गारंटी मिलती है और यह 14/18/20/22 कैरेट सोना होता है. ज्यादार 22 कैरेट हॉलमार्क सोना बिकती है, जिसकी शुद्धता 91.6% रहती है.

इसके अलावा अगर आप दुकानदार से 24 कैरेट वाला आभूषण बनाने का आर्डर देते है तो आप इसे बिल्कुल न खरीदे, क्योंकि जब भविष्य में आप इसे बेचे जाएंगे तो इसका रेट काम हो जाएगा जिसमें आपको 18 से 20 कैरेट का दाम आपको मिलेगा.

सोना खरीदने के लिए जरूरी टिप्स तरुण ज्वेलर्स के मालिक तरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जनता धीरे-धीरे हॉलमार्क ज्वेलरी के लिए जागरूक हो रही है और अधिकतर लोग हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की डिमांड करते हैं. HUID हॉलमार्क वाली ज्वेलरी बनाएं जिसमें आपको पक्का बिल भी इसमें मिलता है. इसमें आपको गुणवत्ता की पूरी गारंटी भी मिलती है. अगर आपने हॉलमार्क वाला सोना अल्मोड़ा में बनाया है तो इसे आप दिल्ली या फिर किसी भी जगह में जाकर बेचेंगे तो उसकी गुणवत्ता वही बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि हॉलमार्क ग्राहक के हित में है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आज भी 24 कैरेट वाला सोना खरीद रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने छोड़ा सबको पीछे…स्मार्ट कनेक्टिविटी-धमाकेदार फीचर्स, 70 हजार में ले आएं घर

हॉलमार्क वाली ज्वेलरी में मिलती है गारंटीतरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पहले के समय में लोग 24 कैरेट की ज्वेलरी बनाया करते थे. जिससे ग्राहक को काफी नुकसान होता है. अगर वह 24 कैरेट का सोना बनाते हैं और भविष्य में उसे बेचते हैं, तो उसे 18 से 20 कैरेट का दाम मिल पाता है. जो ग्राहक के लिए काफी नुकसानदायक है. इसमें आपको गुणवत्ता की पूरी गारंटी नहीं मिलती है, जिस वजह से गवर्नमेंट ने इसे अब बैन भी कर दिया है.
First Published :March 01, 2025, 10:39 ISThomebusinessगोल्ड खरीदते वक्त ये गलती कभी न करें, नहीं तो लग जाएगा लाखों का चूना!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -