State Government Schemes for Girls Marriage : बेटी की शादी आसान नहीं होती. क्योंकि ये वक्त भावनात्मक होने के साथ आर्थिक चिंंताएं भी ले आता है. शादी में खर्च का कोई हिसाब नहीं होता. आप कितना भी एस्टिमेट बना लें… उससे हमेशा ज्यादा ही खर्च होता है. ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि शादी का खर्च आप कैसे उठा पाएंगे, तो परेशान मत होइये. क्योंकि राज्य सरकारें लडकियों की शादी के लिए सहायता राशि देती हैं.
हाल ही में जम्मू कश्मीर सरकार ने गरीब लड़कियों के लिए विवाह के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी है. जम्मू कश्मीर का समाज कल्याण विभाग, अब अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्ड रखने वाले परिवारों की लड़कियों को इस योजना के तहत 75,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान करेगा. इसी तरह कई और राज्य भी शादी के लिए सहायता राशि देते हैं. आइये जानते हैं कि कौन सा राज्य, बेटियों की शादी के लिए कितनी सहायता राशि देता है?
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के एक फैसले से इस भारतीय कंपनी को हुआ 80000000000 रुपये का नुकसान, कंपनी का नाम है…
उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है. ये जो पहले 51,000 रुपये थी. इसके तहत, गरीब परिवारों को, जो कि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अंतर्गत आते हैं, इसे लाभ मिलेगा.
मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना लागू है, जिसके तहत सरकार बेटियों की शादी के लिए 55,000 रुपये तक की सहायता देती है. यह योजना 2006 में शुरू की गई थी.
राजस्थानराजस्थान की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों की शादी में 21,000 से लेकर 51,000 रुपये तक की सहायता देती है, जो विशेष रूप से BPL परिवारों के लिए है.
बिहारबिहार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
झारखंडझारखंड में, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से बेटियों की शादी के लिए 30,000 रुपये की सहायता दी जाती है.
महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में सुकन्या विवाह योजना के अंतर्गत बेटियों की शादी में 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
ओडिशा ओडिशा में बेटियों की शादी के लिए 25000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. ये राशि बेटी के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाता है.
दिल्लीदिल्ली सरकार की ओर से बेटी की शादी के लिए 30000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. इस योजना का फायदा पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति को मिलता है. बेटी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
गुजरात गुजरात में राज्य सरकार बेटियों की शादी के लिए 12000 रुपये की सहायता करती है. ये राशि वह चेक के जरिये बेटी के नाम से देती है.
तमिलनाडु तमिलनाडु में बेटी की शादी के लिए कई तरह की सहायता दी जाती है. जैसे कि डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी निनाईवु अंतरजातीय विवाह योजना के तहत ऐसी बेटियां, जिन्होंने कम से कम 10वीं की पढाई की है, उन्हें शादी में 25000 नकद और 8 ग्राम सोने का सिक्का उपहार में दिया जाता है. वहीं अगर बेटी ने स्नातक किया है तो ये राशि 50000 होगी और इसके साथ 8 ग्राम सोना भी मिलेगा. इस सहायता राशि को पाने के लिए 40 दिन पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News