Last Updated:April 20, 2025, 15:17 ISTCredit Score Tips: क्रेडिट स्कोर गिरने के कई कारण हो सकते हैं. यहां हम कुछ जरूरी गलतियों की लिस्ट दे रहे हैं, जिनसे बचकर चलना चाहिए, ताकि क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे.क्रेडिट स्कोर एक 3 डिजिट की रेटिंग होती है.हाइलाइट्सक्रेडिट कार्ड का पूरा बिल समय पर चुकाएं.अलग-अलग तरह के लोन लें और समय पर चुकाएं.क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का इस्तेमाल न करें.Credit Score Tips: अगर आप कभी लोन लेना चाहते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अहम होता है. अगर स्कोर अच्छा होगा, तो आपको कम ब्याज दर पर और ज्यादा रकम का लोन मिल सकता है. अगर आपका स्कोर खराब है, तो आपको लोन मिलने में मुश्किल होगी. क्रेडिट स्कोर गिरने के कई कारण हो सकते हैं. यहां हम कुछ जरूरी गलतियों की लिस्ट दे रहे हैं, जिनसे बचकर चलना चाहिए, ताकि क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे.
अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए इन 5 गलतियों से बचें1. सिर्फ ‘मिनिमम ड्यू’ भरना- कई लोग सोचते हैं कि हर महीने क्रेडिट कार्ड का मिनिमम अमाउंट भरना काफी है, लेकिन ऐसा करने से उनका स्कोर धीरे-धीरे खराब होने लगता है. साथ ही, उन्हें लेट फीस और ज्यादा ब्याज भी देना पड़ता है. इसलिए हमेशा पूरा बिल चुकाने की कोशिश करें.
2. एक ही तरह का लोन लेना- अगर आपने सिर्फ एक ही तरह का क्रेडिट लिया है, जैसे सिर्फ क्रेडिट कार्ड या सिर्फ पर्सनल लोन, तो यह स्कोर के लिए अच्छा नहीं होता. बैंकों को वो लोग पसंद आते हैं जिन्होंने अलग-अलग तरह के लोन (जैसे होम लोन, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन) लिए हों और उन्हें अच्छे से चुकाया हो. इसलिए क्रेडिट मिक्स यानी अलग-अलग तरह के लोन रखना बेहतर होता है.
3. क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट खर्च करना- अगर आप हर महीने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो इससे स्कोर पर बुरा असर पड़ता है. बैंक को लगता है कि आप पैसों की तंगी में हैंकोशिश करें कि 30 फीसदी या उससे कम लिमिट का ही इस्तेमाल करें.
4. बकाए बिल का पेमेंट लेट से करना- अगर आप समय पर बिल नहीं चुकाते, तो लेट फीस और ब्याज लग जाता है और स्कोर भी गिरता है. आखिरी तारीख तक पेमेंट करना जरूरी है.
5. किसी और के लोन का गारंटर बनना- अगर आपने किसी दोस्त या जानने वाले के लोन का गारंटर बनने का फैसला किया और वह शख्स लोन चुकाने में चूक गया, तो उसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ेगा. इसलिए सोच-समझकर ही किसी के लिए गारंटी दें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 20, 2025, 15:17 ISThomebusinessये 5 बातें गांठ बांध लीं तो नहीं घटेगा क्रेडिट स्कोर, बैंक फटाफट देंगे लोन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News