10 साल में बनाना हो 1 करोड़ का फंड तो SIP का ये फॉर्मूला रहेगा कारगर

Must Read

नई दिल्ली. हर कोई बचत करना चाहता है. जिंदगी आराम से कटे, इसके लिए पास में बड़ा फंड होना जरूरी भी है. बड़ा फंड बनाने को हमें कितनी बचत करनी होगी और कहां पैसा लगाना होगा, ये वो सवाल है जिसका उत्‍तर हर कोई जानना चाहता है. आप भी 10 साल में 1 करोड़ रुपये की राशि जमा कर सकते हैं, बशर्ते आप समझदारी और अनुशासनपूर्वक निवेश करें. बड़ा फंड बनाने में एसआईपी यानी सिस्‍टेमैटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान एक शानदार निवेश साधन है. अब प्रश्‍न यह उठता है कि 10 साल में एक करोड़ का फंड बनाने को हमें हर महीने कितना निवेश करना होगा? इसी का जवाब आज हम आपको देंगे.

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना सबसे उपयुक्त रहेगा. इक्विटी निवेश डेट इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में अधिक रिटर्न देते हैं, हालांकि ये जोखिम भरे होते हैं. लंबी अवधि में इक्विटी निवेश में अस्थिरता का जोखिम घट जाता है और औसत रिटर्न काफी आकर्षक हो सकता है. लार्ज-कैप इक्विटी फंड्स में 10 साल की SIP का औसत रिटर्न 12.19% रहा है, जबकि फ्लेक्सी कैप फंड्स का औसत रिटर्न 13.8% दर्ज किया गया है.

कितना लगाना होगा पैसा दस साल में एक करोड़ रुपये जोड़ने के लिए हमें कितना एसआईपी करना होगा, यह फंड के रिटर्न पर निर्भर करता है. यदि हमें 9% रिटर्न मिले तो हर महीने 52,400 रुपये 10 साल तक निवेशक करने पर हम एक करोड़ का फंड बना सकते हैं. अगर 10% रिटर्न मिले तो यह राशि घटकर 49,700 रुपये हो जाती है, जबकि 12% रिटर्न पर हर महीने 44,700 रुपये निवेश करने होंगे.

स्‍टेप-अप SIP से जल्‍द बनेगा फंड स्टेप-अप SIP से हमारा लक्ष्य जल्‍द हासिल हो सकता है. स्टेप-अप SIP में निवेशक अपनी मासिक SIP राशि को हर साल एक निश्चित प्रतिशत से बढ़ाते हैं, जैसे-जैसे हमारी आय बढ़ती है. उदाहरण के लिए, आप 10,000 रुपये से SIP शुरू करते हैं और हर साल 10% की वृद्धि करते हैं तो दूसरे साल में यह राशि बढ़कर 11,000 रुपये हो जाएगी और तीसरे साल में 12,100 रुपये हो जाएगी. अगर आप 12% रिटर्न पाते हैं और हर साल SIP में 10% की वृद्धि करते हैं, तो आप 30,600 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 7.5% की वृद्धि पर आपको 33,800 रुपये से शुरुआत करनी होगी.
Tags: Business news, Investment tips, Mutual fund, Personal financeFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 19:44 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -