नई दिल्ली. साल 2022 में भारत में शुरू हुआ सिल्वर ईटीएफ अब एक आकर्षक निवेश विकल्प बनकर उभर रहा है. अगर बात पिछले एक साल की करें तो, सिल्वर ईटीएफ ने गोल्ड ईटीएफ को पछाड़ दिया है. इस अवधि में जहां सिल्वर ईटीएफ का रिटर्न 32.49 फीसदी रहा तो गोल्ड ईटीएफ ने 28.07 फीसदी रिटर्न दिया. रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार, इस साल अक्टूबर में सिल्वर ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट चार गुना बढ़कर 12331 करोड रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 2844.76 करोड़ रुपये था. इसी तरह एक साल में फोलिया (अकाउंट) भी 215 फीसदी बढ़ गए. अब इनकी संख्या 4.47 लाख हो गई है. अक्टूबर 2023 में यह संख्या 1.42 लाख थी. सिल्वर ईटीएफ में पिछले महीने शुद्ध निवेश भी सालाना आधार पर 24 फीसदी बढकर 643.10 करोड रुपये हो गया जो अक्टूबर 2023 में 518 करोड रुपये था.
सिल्वर ईटीएफ (Exchange-Traded Fund) चांदी में निवेश का एक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका प्रदान करता है. यह फंड शेयर बाजार पर सूचीबद्ध होता है, जिससे निवेशक इसे आसानी से खरीद और बेच सकते हैं. सिल्वर ईटीएफ में निवेश करने के लिए आपको भौतिक चांदी खरीदने की तुलना में कम लागत आती है. उदाहरण के लिए, एक यूनिट की कीमत 100 रुपये से कम हो सकती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए भी यह सुलभ है. चांदी की भौतिक खरीदारी में चोरी का खतरा होता है, जबकि सिल्वर ईटीएफ डीमैट अकाउंट में सुरक्षित रहते हैं, जिससे सुरक्षा की चिंता कम होती है. सिल्वर ईटीएफ को शेयरों की तरह आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है, जिससे निवेशक जब चाहें अपने निवेश को नकद में बदल सकते हैं.
इन 4 ईटीएफ ने दिया शानदार रिटर्न देश में इस समय छह ईटीएफ हैं. इनमें से चार ने पिछले एक साल में जोरदार रिटर्न निवेशकों को दिया है. यूटीआई सिल्वर ईटीएफ और एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ ने 33 फीसदी रिटर्न एक साल में दिया है. एबीएसएल सिल्वर ईटीएफ ने पिछले बारह महीनों में निवेशकों को 32.6 फीसदी मुनाफा दिया है. इसी तरह डीएसपी सिल्वर ईटीएफ ने 32.5 फीसदी रिटर्न दिया है.
चांदी की कीमत में आगे बढ़ोतरी होने की संभावना विशेषज्ञों के मुताबिक, चांदी की मांग आने वाले समय में और बढ़ सकती है. चांदी का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन टेक्नोलॉजीज में बढ़ रहा है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें घटाने से भी चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. आईसीआरए एनालिटिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार का कहना है कि चांदी की कीमतों में तेजी की उम्मीद है, क्योंकि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जो चांदी के दामों को बढ़ावा देगी. साथ ही, चांदी की मांग इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी बढ़ेगी.
Tags: Investment tips, Personal finance, Silver priceFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 10:52 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News