शेयर बाजार में तूफान के बीच डटे रहे ये फंड, कम समय में दिया एफडी से ज्‍यादा रिटर्न

Must Read

Last Updated:March 17, 2025, 11:45 ISTInvestment Tips : बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए शॉर्ट टर्म में भी फंड बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 6 महीने से शॉर्ट ड्यूरेशन फंड ने एफडी से भी ज्‍यादा रिटर्न दिया है.शेयर बाजार में गिरावट से फंड हाउस पर भी असर पड़ा है. हाइलाइट्सशॉर्ट ड्यूरेशन फंड ने एफडी से ज्यादा रिटर्न दिया है.कम जोखिम और उच्च रिटर्न के लिए शॉर्ट ड्यूरेशन फंड उपयुक्त हैं.एक्सिस शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में 61% निवेश कॉरपोरेट बांड में है.नई दिल्‍ली. पिछले 6 महीने से शेयर बाजार में भारी अस्थिरता के बीच शॉर्ट ड्यूरेशन वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेशकों को बैंक एफडी से ज्यादा यानी 7.51 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इन स्‍कीमों का तीन साल में रिटर्न 7 फीसदी से ऊपर ही रहा है. शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में निवेशक कम समय के लिए पैसे लगा सकते हैं. यह एक ऐसी स्कीम होती है जो मूलरूप से डेट में निवेश करती है. लिहाजा इसमें सुरक्षा अच्छी होती है और रिटर्न भी औसतन ठीक ठाक मिलता है.

एक्सिस शॉर्ट ड्यूरेशन फंड इन्हीं फंड हाउसों में से एक है. यह एक ओपन एंडेड शॉर्ट टर्म डेट स्कीम है, जो मुख्य रूप से एक से तीन साल के लिए निवेश करती है. यह फंड उच्च क्वालिटी और कम जोखिम वाली रणनीति का पालन करता है जिससे स्थिर रिटर्न पैदा होता है. यह फंड शॉर्ट ड्यूरेशन और ब्याज दरों के आधार पर लंबे समय में एक संतुलित रिटर्न प्रदान करता है.

ये भी पढे़ं – NPS में फिर होगा बदलाव! कर्मचारियों को मिलेगी OPS जैसी सुरक्षा, लागू होंगे पुरानी पेंशन वाले नियम

मजबूत पोर्टफोलियो से जोखिम कमइसका पोर्टफोलियो अच्छी तरह से डाईवर्सिफाई होता है. इसमें एक साल के नजरिये से निवेश कर सकते हैं. यह मुख्य रूप से एएए और ए1 प्लस वाले और इसके समकक्ष वाली परिसंपत्तियों में निवेश करता है. एए रेटिंग से कम एसेट्स में यह फंड कोई निवेश नहीं करता है, जिससे जोखिम की संभावना काफी कम हो जाती है. इस तरह की फंड स्कीम कॉरपोरेट बांड्स, सरकारी प्रतिभूतियों और मनी मार्केट साधनों को ट्रैक करता है. दो से पांच साल वाले कॉरपोरेट बांड और सरकारी प्रतिभूतियों में इसका निवेश ज्‍यादा रहता है.

कॉरपोरेट बॉन्‍ड में ज्‍यादा निवेशएक्सिस शॉर्ट ड्यूरेशन का कॉरपोरेट बांड में निवेश 61 फीसदी है, जबकि सरकारी बांड में 25 फीसदी से ज्यादा होता है. निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि इस फंड में कोई भी एंट्री या एक्जिट लोड नहीं होता है. इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 8,780 करोड़ रुपये है. निवेशक एकमुश्त 5,000 रुपये और मासिक एसआईपी एक हजार रुपये से कर सकते हैं. अगर किसी ने साल 2013 की शुरुआत में इस स्कीम में 10,000 रुपये का निवेश किया होगा तो वह रकम अब 31 जनवरी, 2025 तक 25,824 रुपये हो गई है.

इन फंड हाउस का सबसे अच्‍छा प्रदर्शनअर्थलाभ के आंकड़े बताते हैं कि तीन साल में जिन फंड हाउसों ने अच्छा रिटर्न दिया है, उनमें एचडीएफसी ने 6.60 फीसदी, आदित्य बिरला ने 6.59 फीसदी, एक्सिस ने 6.43 फीसदी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 7.02 फीसदी और बंधन फंड ने 6.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न देखा जाए तो एचडीएफसी ने 7.72 फीसदी, एक्सिस ने 7.61 फीसदी, निप्पॉन ने 7.60 फीसदी और बिरला ने 7.51 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 11:45 ISThomebusinessशेयर बाजार में तूफान के बीच डटे रहे ये फंड, कम समय में एफडी से ज्‍यादा रिटर्न

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -