Last Updated:February 27, 2025, 12:03 ISTStock Market Expert View: घरेलू बाजारों में लगातार गिरावट और छोटे निवेशकों की चिंता कम करने लिए लोकल 18 ने पटना के चर्चित सीए अभिषेक मिश्रा से बातचीत की. X
लगात्रेहो रही है शेयर मार्केट में गिरावट हाइलाइट्सशेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों का पोर्टफोलियो रेड हुआ.सीए अभिषेक मिश्रा ने धैर्य रखने और वेट एंड वॉच की सलाह दी.लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और विविधता पर ध्यान दें.पटना. वैश्विक बाजार में लगातार उथल पुथल मचा हुआ है. इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स का हाल भी ठीक नहीं है. इस वजह से निवेशकों का पोर्टफोलियो रेड हो गया है यानी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति में लोग काफी परेशान हो रहे हैं. घरेलू बाजारों के इस गिरावट पर निवेशकों की चिंता कम करने लिए लोकल 18 ने पटना के चर्चित सीए अभिषेक मिश्रा से बातचीत की. उन्होंने निवेशकों को घबराने से बचने और धैर्य बनाए रखने की सलाह दी. उनका कहना है कि मौजूदा हालात में जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के बजाय वेट एंड वॉच की रणनीति अपनानी चाहिए.
क्यों हो रहा है डाउनफॉलइन दिनों घरेलू बाजारों में जारी उतार चढ़ाव पर पटना के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक मिश्रा कहते हैं कि यह गिरावट आंतरिक के साथ साथ कई बाहरी फैक्टर की वजह से भी है. बाहरी कारणों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ लगाना भी शामिल है. देश में मंहगाई दर भी अधिक है, इस वजह से भी मार्केट पर असर पड़ा है. बड़ी कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने बाजार की धारणा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. इस वजह से भी निवेशकों पर असर देखा गया. विदेशी निवेशकों (FII) का पैसा निकालना भी सबसे बड़ा वजह माना जा रहा है.
भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में संभावित कमी और कॉर्पोरेट लाभ में सुस्ती के कारण निवेशकों की चिंताएं बढ़ी हैं. इसके अलावा पूर्व में भी, रूस और यूक्रेन के बीच का तनाव जारी था. अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन भी देखने को मिला. इन तमाम कारणों से बाजार की स्थिति डगमगाती हुई नजर आ रही है. नतीजन, निवेशकों का पोर्टफोलियो रेड हो गया है.
अभी क्या करना चाहिए?चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक मिश्रा बताते हैं, “मार्केट के उतार चढ़ाव को देखते हुए पैनिक होने की जरूरत नहीं है. मार्केट को समझिए, एक्सपर्ट से सलाह लीजिए और वेट एंड वॉच वाली पॉलिसी को अपनाएं. जल्दीबाजी में कोई भी फैसला नहीं लें. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के बजाय लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर फोकस करने की जरूरत है. सबसे महत्वपूर्ण काम, एक ही जगह इन्वेस्ट ना करें. जितनी रकम आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसको एक ही जगह ना करके अलग अलग करें. इससे नुकसान होने का रिस्क कम हो जाता है. इसके साथ ही, मार्केट के ट्रेंड को समझते रहें. फिलहाल जो स्थिति है उसके हिसाब से वेट एंड वॉच करें. पैनिक नहीं करें.”
क्या है मार्केट का फ्यूचर?चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक मिश्रा की मानें तो बाजार की स्थिति कभी भी बदल सकती है. इसीलिए नजर बनाएं रखने की जरूरत है. उन्होंने निवेशकों को टिप्स देते हुए कहा कि बाजार के इस स्थिति में अगर आप इंवेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उन कंपनियों में इन्वेस्ट करें जिनका बेसिक स्ट्रांग हो. बढ़िया गवर्नेस हो या मैनेजमेंट अच्छा हो. जिनका रिकॉर्ड पूर्व में अच्छा रहा हो और अच्छा रिकॉर्ड मेंटेन हो तो ऐसे कंपनियों में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
इन सेक्टर का फ्यूचर है ब्राइटबाजार एक्सपर्ट अभिषेक मिश्रा का मानना है कि आने वाले समय में AI सेक्टर, इलेक्ट्रिक सेक्टर, साइंस सेक्टर, IT सेक्टर, हेल्थकेयर सेक्टर और एनर्जी सेक्टर सहित कई सेक्टरों का फ्यूचर ब्राइट है. अगर आप इसमें इन्वेस्ट करते हैं तो रिस्क कम है. उन्होंने आगे कहा, “अगर इन्वेस्ट करना है तो नॉन ट्रेडिशनल सेक्टर की ओर रुख करें, एक ही जगह नहीं बल्कि सेम फंड को अलग अलग इन्वेस्ट करें और मार्केट पर नजर बनाएं रखें. जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट की भी सलाह लें.”
Location :Patna,Patna,BiharFirst Published :February 27, 2025, 12:03 ISThomebusinessबाजार में गिरावट से पोर्टफोलियो हुआ रेड! पटना के CA से समझें कैसे करें निवेश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News