Last Updated:May 11, 2025, 15:25 ISTदूसरा क्रेडिट कार्ड लेने से पहले 3-6 महीने रुकें ताकि क्रेडिट स्कोर सुधरे. हार्ड इंक्वायरी से स्कोर गिर सकता है. समय पर बिल चुकाएं और लिमिट कम इस्तेमाल करें. Chase की 5/24 पॉलिसी ध्यान रखें.दूसरा क्रेडिट कार्ड लेने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.हाइलाइट्सदूसरा क्रेडिट कार्ड लेने से पहले 3-6 महीने रुकें.हार्ड इंक्वायरी से क्रेडिट स्कोर गिर सकता है.Chase की 5/24 पॉलिसी ध्यान रखें.नई दिल्ली. अगर आपने अपना पहला क्रेडिट कार्ड अच्छे से इस्तेमाल किया है, बिल टाइम पर भरा है और अब दूसरा कार्ड लेने का सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए. जल्दबाज़ी में किया गया दूसरा एप्लिकेशन आपकी क्रेडिट हेल्थ पर गलत असर डाल सकता है. दरअसल, जब आप नया क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हैं, तो बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है. इसे हार्ड इंक्वायरी (Hard Inquiry) कहा जाता है. इससे आपके क्रेडिट स्कोर में हल्की गिरावट आ सकती है. अगर आपने हाल ही में लगातार कई कार्ड्स के लिए आवेदन किया है, तो बैंक को शक हो सकता है कि आप किसी फाइनेंशियल दिक्कत में हैं. इससे आपका अप्लिकेशन रिजेक्ट भी हो सकता है.
क्रेडिट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पहले कार्ड के बाद कम से कम 3 से 6 महीने तक इंतजार करना समझदारी है. इस दौरान आप अपने पहले कार्ड पर अच्छी पेमेंट हिस्ट्री बना सकते हैं, क्रेडिट लिमिट का कम इस्तेमाल करके स्कोर सुधार सकते हैं और बैंक को दिखा सकते हैं कि आप जिम्मेदार बॉरोअर हैं. अगर आपने समय पर बिल चुकाया है, ज़्यादा खर्च नहीं किया है और डिफॉल्ट से बचे हैं, तो अगली बार बैंक आपको ज़्यादा फायदा दे सकता है – जैसे बेहतर रिवॉर्ड्स, ज़्यादा क्रेडिट लिमिट या कम ब्याज दर.
हर किसी के लिए एक जैसे नियम नहीं होतेहालांकि ये 3 से 6 महीने वाला नियम सभी पर लागू नहीं होता. अगर आपकी इनकम बढ़ी है या क्रेडिट स्कोर में सुधार हुआ है, तो बैंक जल्दी भी दूसरा कार्ड देने के लिए तैयार हो सकते हैं. वहीं अगर आपकी इनकम के मुकाबले कर्ज़ ज़्यादा है (high debt-to-income ratio), तो लंबे इंतजार से भी कुछ नहीं बदलेगा. इसलिए सबसे पहले ये तय करें कि आप दूसरा कार्ड क्यों लेना चाहते हैं – खर्च अलग रखने के लिए, रिवॉर्ड्स के लिए या पुराने कार्ड की लिमिट कम लग रही है? वजह जितनी साफ होगी, फैसला उतना बेहतर होगा.
कुछ बैंकों के अपने नियम भी होते हैं. जैसे Chase बैंक की 5/24 पॉलिसी – अगर आपने 24 महीनों में 5 से ज्यादा कार्ड लिए हैं, तो वो नया एप्लिकेशन रिजेक्ट कर देते हैं.
ऐसे बढ़ाएं अप्रूवल के चांस– क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट पहले चेक करें– पहले कार्ड पर 30% से कम लिमिट यूज़ करें– समय पर बिल चुकाते रहें– नए लोन या अन्य क्रेडिट के लिए इस बीच अप्लाई न करें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessदूसरा क्रेडिट कार्ड लेने की जल्दी में हो? कुछ भी करने से पहले ये समझ लो
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News