Agency:News18HindiLast Updated:February 16, 2025, 19:30 ISTSBI Scam Alert: वाट्सऐप के जरिए केवाईसी अपडेट के नाम पर गजब की ठगी हो रही है. हाल ही में रेडिट पोस्ट ने फर्जी एसबीआई क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट से जुड़े स्कैम का खुलासा किया.गलत स्पेलिंग के साथ भेजे जा रहे फर्जी KYC लिंक
हाइलाइट्सएसबीआई केवाईसी अपडेट के नाम पर फर्जी लिंक से ठगी हो रही है.ठग वाट्सऐप पर लिंक भेजकर बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं.सोशल मीडिया पर ठगी से जुड़े स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं.SBI Scam Alert: देश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है. साइबर स्कैमर्स नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं. हर दिन हमें किसी न किसी स्कैम की खबर सुनने को मिलती है. अब हैकर्स केवाईसी का इस्तेमाल स्कैम के लिए कर रहे हैं. इस स्कैम में ठग पीड़ित को गलत स्पेलिंग के साथ लिंक भेजते हैं और लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देता है.
अब ठग केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को लूटने का नया जाल बुन रहे हैं. हाल ही में रेडिट पोस्ट ने फर्जी एसबीआई क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट से जुड़े स्कैम का खुलासा किया. पोस्ट में स्क्रीनशॉट के जरिए बताया गया है कि ठग वाट्सऐप के जरिए लोगों को एक फर्जी लिंक भेजकर उनकी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी चुरा रहे हैं.
इस तरह की जाती है फ्रॉड की शुरुआतस्कैमर्स लोगों के वाट्सऐप पर एक लिंक भेजते हैं, जिस पर लिखा होता है ‘SBI Credit Card E-KYC Update’ लेकिन जैसे ही शिकार इस लिंक पर क्लिक करता है, वो एसबीआई की वेबसाइट की जगह एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है, जो Wix जैसी फ्री वेबसाइट बिल्डिंग प्लेटफॉर्म पर बनी होती है.
सोशल मीडिया पर खूब चर्चाठगी से जुड़े स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर रोचक जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “एक्स परी है वो, घोटालेबाज अपनी एक्स की बात कर रहा है.” दूसरे यूजर ने कहा, “वे जानबूझकर स्मार्ट लोगों को फिल्टर करने के लिए ऐसा करते हैं.” एक यूजर ने तो मजाक में कहा, “भाई को अंग्रेजी कोचिंग क्लास और डिक्शनरी की सख्त जरूरत है.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 19:30 ISThomebusinesssbi scam alert: एक गलती और बैंक खाता खाली, बचके रहें इस लिंक से
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News