Last Updated:May 19, 2025, 16:29 ISTएसबीआई पर्सनल लोन के लिए 35 लाख रुपये तक की रकम और फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन ऑफर करता है. YONO ऐप या ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं. मिनिमम इनकम 15,000 रुपये होनी चाहिए.SBI से लोन लेना है आसान!हाइलाइट्सSBI पर्सनल लोन के लिए 35 लाख तक की रकम ऑफर करता है.YONO ऐप या ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं.मिनिमम इनकम 15,000 रुपये होनी चाहिए.नई दिल्ली. अगर आप अपने खर्चों को पूरा करने के लिए तुरंत पैसे की जरूरत महसूस कर रहे हैं, तो पर्सनल लोन (Personal Loan) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस लोन के लिए किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं होती है. वहीं, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर्सनल लोन लेने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बना हुआ है.
एसबीई 35 लाख रुपये तक की रकम के साथ आसान और फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन ऑफर करता है. 35 लाख रुपये से ज्यादा के पर्सनल लोन के लिए भी स्पेशल ऑप्शन उपलब्ध हैं. 2.5 लाख रुपये का पर्सनल लोन हासिल करने के इच्छुक लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.
एप्लीकेशन प्रोसेस
YONO ऐप के जरिए: YONO SBI ऐप में लॉग इन करें, ‘Loans’ सेक्शन में जाएं. फिर ‘Personal Loan’ चुनें, और एलिजिबिलिटी जांचने, लोन अमाउंट, टेन्योर चुनने और OTP वेरिफिकेशन के जरिए आवेदन पूरा करें. अप्रूवल के बाद लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में तुरंत क्रेडिट कर दी जाती है.प्री-अप्रूव्ड लोन: एलिजिबिल SBI ग्राहक YONO ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन सेक्शन चुनें. इसके बाद PAN डिटेल और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और लोन अमाउंट और टेन्योर चुनें.ऑफलाइन एप्लीकेशन: आप अपने घर के पास के निकटतम SBI ब्रांच में जा सकते हैं. बैंक रिप्रेजेंटेटिव के साथ लोन एलिजिबिलिटी और जरूरतों पर चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद पर्सनल लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:बेसिक एलिजिबिलिटी जरूरत के रूप में आवेदकों की मिनिमम इनकम 15,000 रुपये होनी चाहिए और कम से कम एक साल की लागातार सर्विस या एम्प्लॉयमेंट होना चाहिए. एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर्स आसान और स्ट्रीमलाइन डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस से फायदा उठा सकते हैं. इंडिविजुअल बेसिस पर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के डिटेल के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
जरूरी डॉक्यूमेंट:आइडेंटिटी प्रूफ: पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस.एड्रेस प्रूफ: यूटिलिटी बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट.इनकम प्रूफ: लेटेस्ट सैलरी स्लिप्स, फॉर्म 16 या बैंक स्टेटमेंट्स.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessतुरंत 2.5 लाख रुपये की है जरूरत, जानिए SBI से कैसे आसानी मिलेगा पर्सनल लोन?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News