Last Updated:July 09, 2025, 13:33 ISTSBI पर्सनल लोन पर 10.30% से 15.30% तक ब्याज दर लेता है, जो सैलरी, क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 1.5% तक हो सकती है. पेंशनधारकों के लिए ब्याज दर 11.15% से 11.65% है.हाइलाइट्सSBI पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.30% से 15.30% तक है.प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 1.5% तक हो सकती है.पेंशनधारकों के लिए ब्याज दर 11.15% से 11.65% है.यशस्वी यादव/नई दिल्ली, अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाए तो पर्सनल लोन की मदद से आप पैसों की जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं. पर्सनल लोन लेने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपके लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन साबित हो सकता है. जुलाई 2025 में SBI पर्सनल लोन पर 10.30% से 15.30% तक सालाना ब्याज दर ले रहा है. यह ब्याज दर आपकी सैलरी, क्रेडिट स्कोर और आपकी नौकरी के नेचर पर निर्भर करती है.
लोन लेते वक्त सिर्फ ब्याज दर ही नहीं, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज भी ध्यान में रखना जरूरी है. प्रोसेसिंग फीस का मतलब है कि प्रोसेसिंग फीस का मतलब है वो रकम जो बैंक आपसे लोन की फाइलिंग, डॉक्यूमेंट्स चेक करने और लोन प्रोसेस करने के बदले ली जाती है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे आप किसी सर्विस के लिए बैंक को एक बार की फीस दे रहे हों. यह आमतौर पर लोन राशि का एक छोटा हिस्सा होता है, लेकिन लाखों के लोन में यह ₹15,000 तक हो सकता है और उस पर GST भी जुड़ता है. इसलिए लोन लेने से पहले सिर्फ EMI नहीं, कुल खर्च पर नजर डालना जरूरी है, ताकि बाद में कोई छुपा हुआ खर्च परेशान न करे.
एसबीआई की लोन पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस
SBI पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का अधिकतम 1.5% तक हो सकती है, जो ₹1,000 से ₹15,000 के बीच होती है और इस पर GST भी लगेगा. अगर आप लोन समय से पहले चुकाना चाहते हैं तो बैंक 3% तक का प्रीपेमेंट चार्ज भी लेता है. वहीं, कुछ खास ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में छूट भी मिल सकती है जैसे सरकारी नौकरी वाले या जिनका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है.
पेंशनधारकों के लिए SBI लोन की जुलाई 2025 में ब्याज दरें
SBI अपने पेंशनधारकों के लिए भी अलग-अलग लोन ऑप्शन पेश करता है. पेंशनल लोन (Treasury/PSU) एक ऐसी योजना सरकारी विभागों या PSU से पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के लिए है। इसमें सालाना ब्याज दर 11.15% से 11.65% के बीच होती है. इसके अलावा जय जवान पेंशन लोन भी एक मुख्य रूप से डिफेंस पेंशनर्स के लिए है. इस पर SBI 11.15% सालाना ब्याज लेता है. साथ ही, SBI के मौजूदा ग्राहक जो पेंशनर हैं, उन्हें यह लोन पहले से मंजूर यानी प्री अप्रूवड हो सकता है. इस योजना पर भी ब्याज दर 11.15% हर साल लागू होता है.
SBI पर्सनल लोन की EMI ऐसे करें कैलकुलेट
SBI पर्सनल लोन की EMI कई बातों पर निर्भर करती है जैसे आपने कितनी राशि का लोन लिया है, उस पर कितना ब्याज लग रहा है और कितने समय में आप लोन चुकाना चाहते हैं. अगर आप ज्यादा रकम का लोन लेते हैं या ब्याज दर ज़्यादा है, तो आपकी EMI भी उसी हिसाब से ज्यादा होगी.
वहीं, अगर आप लंबी अवधि में लोन चुकाते हैं, तो EMI थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन कुल ब्याज ज्यादा देना पड़ेगा. SBI की वेबसाइट पर आप EMI Calculator का इस्तेमाल करके भी ईएमआई की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसमें आपको लोन की राशि, ब्याज दर और अवधि डालनी होगी और आपकी EMI कितनी बनेगी ये आपको इस टूल से पता चल जाएगा.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessSBI से लेने जा रहे हैं पर्सनल लोन? इतना भरना पड़ेगा ब्याज, फटाफट करें चेक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News