Agency:News18HindiLast Updated:January 23, 2025, 06:45 ISTSBI FD Vs Post Office FD: अगर आप एफडी पर गारंटीड रिटर्न चाह रहे हैं और इसके लिए एसबीआई या पोस्ट ऑफिस में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आइए जानते हैं कि 5 साल की एफडी पर दोनों में किस ज…और पढ़ेंएफडी को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है.SBI vs Post Office FD Calculator: सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के लिए लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी (Fixed Deposit) में निवेश करते हैं. आम निवेशक बैंक और पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एफडी स्कीम में निवेश करते हैं. क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस और एसबीआई की एफडी में से किस ऑप्शन में निवेश करने पर बेहतर विकल्प मिलता है?
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जाता है. वहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ग्राहकों को 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है.
5 साल की एफडी पर कितना मिलेगा रिटर्ननिवेशक 5 साल की एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पर 6.5 फीसदी का रिटर्न दिया जाएगा. वहीं पोस्ट ऑफिस द्वारा इस अवधि के लिए 7.5 फीसदी का रिटर्न दिया जाता है.
एसबीआई में 5 साल की FD पर रिटर्ननिवेश की गई राशि: ₹3,50,000 रुपयेब्याज दर: 6.50 फीसदी सालानाअनुमानित रिटर्न: ₹1,33,147 रुपयेमैच्योरिटी पर कुल वैल्यू: ₹4,83,147 रुपये
पोस्ट ऑफिस में 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर रिटर्ननिवेश की गई राशि: ₹3,50,000 रुपयेब्याज दर: 7.50 फीसदी सालानाअनुमानित रिटर्न: ₹1,57,482 रुपयेमैच्योरिटी पर कुल वैल्यू: ₹5,07,482 रुपये
पोस्ट ऑफिस में SBI से ज्यादा मुनाफाअगर आप 5 सालों के लिए एसबीआई में 3.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 6.5 फीसदी के हिसाब से 1,33,147 रुपये का ब्याज मिलेगा. इस तरह आपको कुल 4,83,147 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे. अगर आप 5 सालों के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 3.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से 1,57,482 रुपये का ब्याज मिलेगा. इस तरह आपको कुल 5,07,482 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 23, 2025, 06:45 ISThomebusinessSBI FD Vs Post Office FD: 5 साल की एफडी पर कहां ज्यादा फायदा? समझें कैलकुलेशन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News