Last Updated:May 15, 2025, 23:52 ISTएसबीआई ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे होम लोन के ग्राहकों की ईएमआई नहीं बढ़ेगी. SBI ने करोंड़ो ग्राहकों को दी राहत!नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने मई 2025 के लिए अपनी लेंडिंग रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को पहले जैसी ही बनाए रखा है. इससे लोन लेने वाले ग्राहकों पर बोझ नहीं बढ़ेगा.
अप्रैल में घटाई थी MCLRअप्रैल 2025 में आरबीआई ने अपनी एमपीसी बैठक में रेपो रेट को 6.25 फीसदी से घटाकर 6.00 फीसदी कर दिया था. इसके बाद एसबीआई ने भी अपने बाहरी बेंचमार्क से जुड़ी लोन दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.25 फीसदी की कटौती की थी.
क्या होता है MCLR?गौरतलब है कि एमसीएलआर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर विकसित की गई एक मेथड है जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित करते हैं. उससे पहले सभी बैंक बेस रेट के आधार पर ही ग्राहकों के लिए ब्याज दर तय करते थे.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessSBI ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, होम लोन की EMI नहीं बढ़ेगी, जानें पूरी डिटेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News