SBI के क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें, अब ज्यादा बिल भरना पड़ेगा महंगा, बदल गया यह नियम

Must Read

नई दिल्ली. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड (SBI Card) के यूजर्स हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. अब बिजली, गैस, पानी जैसे यूटिलिटी बिल भरने के लिए एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय अलर्ट रहने की जरूरत है. एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. यह नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू हो गए हैं.

हाल ही बैंक ने क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल के पेमेंट करने पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लगाने का ऐलान किया था, जो अब 1 नवंबर, 2024 से लागू हो चुके हैं. इससे पहले भी कई बैंक और कार्ड कंपनियां एक तय लिमिट के बाद यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी चार्ज लेना शुरू कर चुके हैं.

50 हजार रुपये से ज्यादा यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर SBI वसूलेगा सरचार्जएसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए एक स्टेटमेंट साइकिल में 50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज लगना शुरू हो चुका है. हालांकि, 50 हजार रुपये के नीचे यूटिलिटी बिल पेमेंट पर कोई एकस्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा.

फाइनेंस चार्ज के बदल चुके हैं नियमयूटिलिटी बिल पेमेंट के नियमों के अलावा एसबीआई ने फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव किया है. शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव किया गया है. अब 1 नवंबर से एसबीआई के अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75 फीसदी फाइनेंस चार्ज लगेगा.

क्या होते हैं अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड बता दें कि अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वैसे क्रेडिट कार्ड होते हैं जिसके लिए कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट या कॉलेटरल नहीं देना होता है जबकि सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वैसे क्रेडिट कार्ड होते हैं जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले दिए जाते हैं.
Tags: Credit card, Sbi, State Bank of IndiaFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 19:59 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -