Last Updated:February 26, 2025, 20:07 ISTSBI Credit Card Bill Through UPI: आप किसी भी यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
यूपीआई के जरिए आसानी से चुकाएं एसबीआई कार्ड का बिलहाइलाइट्सकिसी भी यूपीआई ऐप से चुका सकते हैं SBI कार्ड का बिल.पेमेंट तुरंत ही क्रेडिट कार्ड अकाउंट में रिफलेक्ट हो जाता है.यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है.SBI Credit Card Bill Through UPI: यूपीआई से भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम में एक बड़ा बदलाव आया है. यह एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है. यूपीआई यूजर्स को कुछ ही सेकंड में पैसे भेजने और हासिल करने की सुविधा देता है. यूपीआई के जरिए लेनदेन करना आसान होने से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिला है, जिससे कैश पर निर्भरता कम हो रही है. यूपीआई सर्विसेज 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध रहती हैं, जिससे यूजर्स किसी भी समय पैसे भेज या हासिल कर सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि आप किसी भी यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card)के बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
आज मार्केट में पेटीएम (Paytm), क्रेड (CRED), मोबिक्विक (Mobikwik), फोनपे (Phonepe), अमेजन पे (Amazon Pay) जैसे कई लोकप्रिय थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसके जरिए आप अपना क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि इन ऐप के जरिए पेमेंट करने पर सेटल्ड होने में देरी हो सकती है. वहीं, यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर तुरंत ही आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में यह रिफलेक्ट हो जाता है.
UPI ऐप के जरिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने का प्रोसेस
सबसे पहले BHIM, Paytm, Phonepe, Amazon या कोई यूपीआई एप्लीकेशन को ओपन करें.
Send Money या Send Money To Anyone या Transfer Money आदि पर क्लिक करें.
इसके बाद UPI ID या VPA डालने का ऑप्शन दिखेगा.
अब UPI ID या VPA की जगह sbicard.16 डिजिट का कार्ड नंबर@sbi डालें.
अब अमाउंट डालकर Proceed पर क्लिक करें.
अब यूपीआई ऐप में लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए UPI PIN डालकर पेमेंट पूरा करें.
ग्राहक के कार्ड पर भुगतान तुरंत क्रेडिट कर दिया जाता है और उसकी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट के साथ एक एसएमएस भेजा जाता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 26, 2025, 20:07 ISThomebusinessSBI कार्ड का बिल भरना है बेहद आसान, किसी भी UPI ऐप से चुटकियों में होगा काम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News