SBI और IDFC First Bank ने दिया ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 अप्रैल से लागू होंगे ये नियम

Must Read

Last Updated:March 04, 2025, 20:46 ISTएसबीआई (SBI) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका दिया है. नए नियम के मुताबिक, दोनों बैंकों की ओर किए गए Club Vistara को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स में बड़े बदलाव होने जा…और पढ़ेंअगर आपके पास भी हैं SBI और आईएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड तो जान लें ये बात
नई दिल्ली. बीते 1 मार्च को पैसे के लेनदेन से जुड़े कई नियम बदल चुके हैं. वहीं, 1 अप्रैल 2025 से कई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने वाला है. दरअसल, एसबीआई (SBI) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) की ओर से जारी किए गए क्लब विस्तारा (Club Vistara) को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन कार्डहोल्डर्स को अब कई फायदे नहीं मिलेंगे.

एसबीआई कार्ड ने क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड (Club Vistara SBI Credit Card) और क्लब विस्तारा एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड (Club Vistara SBI PRIME Credit Card) में बदलाव का ऐलान किया है. 1 अप्रैल 2025 से इन कार्डों के लिए इकोनॉमी या प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर नहीं मिलेंगे.

टिकट वाउचर अब नहीं मिलेगाक्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड पर 1.25 लाख रुपये, 2.5 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के एनुअल स्पेंड के लिए माइल्डस्टोन बेनिफिट्स को बंद कर दिया जाएगा. क्लब विस्तारा एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड पर प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर नहीं मिलेगा. बेस कार्ड का एनुअल चार्ज 1,499 रुपये और प्राइम कार्ड का चार्ज 2,999 रुपये होगा. हालांकि फीस माफी का ऑप्शन उपलब्ध रहेगा.

क्लब विस्तारा आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलेंगे ये फायदेक्लब विस्तारा आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड पर माइलस्टोन टिकट वाउचर, रिन्यूवल बेनिफिट्स और कई अन्य फीचर्स को 31 मार्च 2025 से बंद करने का ऐलान किया गया है. हालांकि, कार्ड होल्डर्स 31 मार्च, 2026 तक महाराजा पॉइंट्स अर्न कर सकते हैं, जब तक कि कार्ड पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता. इसके अलावा क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप (Club Vistara Silver Membership) का भी अब लोगों को फायदा नहीं मिलेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 20:38 ISThomebusinessSBI और IDFC ने दिया ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में होगा बदलाव

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -