Last Updated:July 20, 2025, 22:40 ISTRupay क्रेडिट कार्ड से आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.नई दिल्ली. क्रेडिट कार्ड लेते वक्त अक्सर हम बैंक का नाम, रिवॉर्ड पॉइंट्स और फीचर्स पर ध्यान देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड भी हो सकता है जिसमें बैंक का नाम ज्यादा मायने ही न रखे? हैरान मत होइए. ऐसा मुमकिन है रुपे क्रेडिट कार्डक्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के मामले में.
रुपे क्रेडिट कार्ड्स भारतीय नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) की पहल है. इन कार्ड्स की सबसे खास बात है कि आप इन्हें अपने यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं यानी यूपीआई से पेमेंट करते वक्त सीधे बैंक अकाउंट से पैसा कटने की बजाय वो खर्च आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में जुड़ जाएगा. यह सुविधा सिर्फ रुपे नेटवर्क वाले क्रेडिट कार्ड्स पर लागू होती है, वीजा या मास्टरकार्ड पर नहीं.
क्यों नहीं मायने रखता इश्यू करने वाला बैंक?
क्योंकि सभी रुपे क्रेडिट कार्ड एक जैसे नियमों पर काम करते हैं, फिर चाहे वो कार्ड एक्सिस बैंक से हो, एसबीआई से या एचडीएफसी बैंक. जैसे ही कार्ड यूपीआई से लिंक हो जाता है, पेमेंट यूपीआई से होता है लेकिन रकम बाद में क्रेडिट कार्ड बिल के तौर पर चुकानी होती है.
RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने के आसान स्टेप्स:
सबसे पहले BHIM या कोई भी UPI ऐप खोलें.
पासकोड डालकर लॉगिन करें.
अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करें.
अब क्रेडिट कार्ड ऑप्शन चुनें और कार्ड जारी करने वाला बैंक सेलेक्ट करें.
फिर अपने RuPay क्रेडिट कार्ड के सेलेक्ट करें.
View Accounts पर क्लिक कर उपलब्ध कार्ड चुनें.
आखिर में अपना UPI पिन सेट करें.
बस हो गया! अब आप QR कोड स्कैन कर या मोबाइल नंबर से भी अपने RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकते हैं.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकिसी भी बैंक का RuPay क्रेडिट कार्ड बनवा लीजिए, UPI से खर्च कीजिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News