नई दिल्ली. होम लोन और पर्सनल लोन की डिमांड तो हमेशा रहती है, लेकिन आजकल एक एक और तरह के लोन की डिमांड ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है. पिछले 7 महीने का आंकड़ा देखा जाए तो इस तरह के लोन की डिमांड में 50 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. खास बात ये है कि रिजर्व बैंक ने इस लोन को लेकर बार-बार चेतावनी भी जारी है, बावजूद इसके न तो लोगों का क्रेज कम हुआ और न ही बैंकों ने इस लोन को बांटने में कोई कोताही बरती है.
हम बात कर रहे हैं गोल्ड लोन की, जो सोने की ज्वैलरी या सिक्कों के बदले दिया जाता है. यह लोन पाना काफी आसान भी होता है, क्योंकि होम या पर्सनल लोन में जहां इनकम और अन्य डॉक्यूमेंट देखा जाता है. वहीं, गोल्ड लोन सिर्फ घंटेभर में अप्रूव्ड हो जाता है. ग्राहक बस बैंक में जाता है और अपना सोना या ज्वैलरी देते ही कुछ मामूली लिखापढ़ी के बाद लोन मिल जाता है. बैंक या एनबीएफसी गोल्ड की बाजार कीमत का 60 से 70 फीसदी तक पैसा आसानी से दे देते हैं.
कितना बढ़ी गोल्ड लोन की डिमांडआरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 7 महीने में गोल्ड लोन में 50.7 फीसदी का इजाफा हुआ है. आरबीआई ने बताया कि 18 अक्टूबर, 2024 तक गोल्ड लोन का कुल आउटस्टैंडिंग 1.54 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. मार्च तक यह आंकड़ा महज 1.02 लाख करोड़ रुपये ही था. इस लिहाज से देखा जाए तो इसमें 56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल अक्टूबर तक महज 13 फीसदी था.
क्यों बढ़ी गोल्ड लोन की डिमांडबैंकर्स का कहना है कि गोल्ड लोन में डिमांड की सबसे बड़ी वजह सोने की कीमतों में आया उछाल है. इससे लोन लेने वालों को अपना पुराना कर्ज चुकाने और ज्यादा पैसे वाला लोन लेने में मदद मिली है. हालांकि, कुछ विश्लेषकों का कहना है कि गोल्ड लोन में डिमांड बढ़ने की एक वजह वित्तीय रूप से आई कमजोरी भी है.
पर्सनल लोन में बढ़े डिफॉल्टगोल्ड लोन बढ़ने का एक बड़ा कारण ये भी है कि पर्सनल लोन का डिफॉल्ट बढ़ गया है और बैंक ऐसे लोन देने से पीछे हट रहे हैं. होम लोन की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और कुल होम लोन 28.7 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. पिछले साल होम लोन की डिमांड 36.6 फीसदी बढ़ी थी. इसके बाद सबसे ज्यादा ग्रोथ क्रेडिट कार्ड की डिमांड में हुई है. यह 9.2 फीसदी बढ़कर 2.81 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.
Tags: Auto sale, Business news, Buying a home, Gold LoanFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 21:30 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News