Last Updated:March 15, 2025, 22:18 ISTआधार कार्ड का पीवीसी संस्करण यूआईडीएआई से मंगवाया जा सकता है. यह प्लास्टिक कार्ड कागज वाले आधार का ड्यूरेबल और कॉम्पैक्ट विकल्प है, जिसमें सुरक्षा फीचर्स होते हैं. इसकी कीमत ₹50 है.पीवीसी आधार कार्ड ATM कार्ड के साइज का होता है, जिससे इसे वॉलेट में रखना आसान है.हाइलाइट्सपीवीसी आधार कार्ड सिर्फ ₹50 में मंगवाएं.यह कार्ड कागज वाले आधार का ड्यूरेबल विकल्प है.इसमें होलोग्राम, QR कोड और अन्य सुरक्षा फीचर्स हैं.नई दिल्ली. आधार कार्ड आज हमारी पहचान का सबसे पुख्ता प्रमाण बन चुका है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर पहचान प्रमाण के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर लोगों के पास कागज वाला आधार कार्ड है. यह समय के साथ फट जाता है या फिर खराब हो जाता है. इसका साइज भी पड़ा होता है, जिससे इसे जेब में रखने में असुविधा होती है. इसकी जगह आप पीवीसी आधार कार्ड भी यूआईडीएआई से मंगवा सकते हो.
पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जो कागज वाले आधार कार्ड का ड्यूरेबल और कॉम्पैक्ट विकल्प है. इसमें होलोग्राम, QR कोड, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह ऑनलाइन और ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए ज्यादा सुरक्षित रहता है. इसे आप घर बैठे मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ सिर्फ ₹50 खर्च करने होंगे.
#AadhaarPVCCard
You may also order #Aadhaar #PVC card, which is durable, secure, and convenient to carry in your wallet.
To order, click: pic.twitter.com/pSp2jiJXzs
— Aadhaar (@UIDAI) January 7, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News