Last Updated:May 16, 2025, 12:28 ISTSmart Investment : अगर कोई कहे कि उसने सिर्फ 7 साल में ही 1 करोड़ रुपये का फंड जुटा लिया, वह भी नौकरी करके तो शायद ही यकीन होगा. लेकिन, एक युवक ने स्मार्ट इनवेस्टमेंट के जरिये ऐसा कर दिखाया है और 30 साल की उम…और पढ़ेंएसआईपी के जरिये निवेश कर 7 साल में 1 करोड़ का फंड बना लिया. हाइलाइट्सयुवक ने 7 साल में 1 करोड़ का फंड बनाया.कम सैलरी में भी स्मार्ट निवेश से सफलता पाई.45 की उम्र तक रिटायरमेंट का लक्ष्य रखा.नई दिल्ली. ऐसा माना जाता है कि नौकरीपेशा आदमी अपनी कमाई से सिर्फ घर का खर्चा चला सकता है. वह अपनी सेविंग से पैसे नहीं जुटा सकता है. लेकिन, इन सभी कयासों और मान्यताओं को पीछे छोड़ते हुए एक युवक ने 30 साल की उम्र पूरी होने तक अपने पास 1 करोड़ रुपये का फंड बना लिया. युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी इस सफलता की कहानी शेयर की है. उसने बताया कि कैसे छोटे-छोटे निवेश से भी फाइनेंशियल इंडीपेंडेंस हुआ जा सकता है.
रेडिट पर किए अपने पोस्ट में युवक ने बताया कि उसने किस तरह कम सैलरी में भी निवेश की शुरुआत की. जहां ज्यादातर लोग निवेश के लिए कम सैलरी होने का बहाना बनाते हैं, वहीं युवक ने अपनी कम सैलरी के बावजूद न सिर्फ निवेश की शुरुआत की, बल्कि 30 साल की उम्र तक उन्होंने 1 करोड़ का फंड भी जुटा लिया. यह सारा काम सिर्फ 7 साल की अवधि में पूरा कर लिया. आखिर इस युवक ने निवेश की ऐसी कौन सी रणनीति अपनाई जो कम सैलरी के बावजूद सिर्फ स्मार्ट इनवेस्टमेंट से इतना पैसा बना लिया.
परिवार में नहीं थी ज्यादा कमाईयुवक ने अपनी पोस्ट में बताया कि यह कोई कल्पना नहीं है, ये मेरी खुद की कहानी है. बताया कि मेरे परिवार में शुरुआत से ही आर्थिक तंगी थी. यही वजह है कि मुझे भी करियर की शुरुआत जल्दी करनी होगी. कम कमाई वाले परिवार से होने के कारण जल्द ही पैसों की समझ आ गई. उन्होंने बताया कि पिता की कमाई 7 से 8 हजार रुपये महीने की थी और मां की कमाई भी 5 से 7 हजार रुपये होती थी.
पढ़ाई के बाद शुरू कर दिया जॉबयुवक ने बताया कि उसने ज्यादा पढ़ाई नहीं की. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद एक लोकल इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया और 4 साल में इसका कोर्स पूरा करके नौकरी ज्वाइन कर ली. युवक ने बताया कि बैंगलोर में एक नौकरी ज्वाइन की, जहां 2.40 लाख रुपये सालाना का पैकेज था. मैं इस नौकरी से काफी खुश भी था. कम पैसों की वजह से वह शेयरिंग पीजी में रहते थे और कमाई के साथ ही अपनी सेविंग पर भी जोर देना शुरू कर दिया था.
कमाई के साथ शुरू कर दी सेविंगयुवक ने बताया कि उन्होंने कमाई शुरू होने के साथ ही 2 हजार रुपये महीने की बचत भी शुरू कर दी. अभी थोड़ा समय ही बीता था कि कोविड का समय आ गया और इस दौरान मुझे बिग 4 फर्म से 12 लाख रुपये सालाना पैकेज का ऑफर मिला. इससे मुझे बहुत ही ज्यादा खुशी हुई. इसके बाद साल 2022 में जॉब मार्केट में बूम आने के बाद मुझे 13 ऑफर मिले, जिसमें से 32 लाख रुपये सालाना पैकेज का जॉब ऑफर स्वीकार कर लिया. इसमें मुझे कंपनी की ओर से कुछ शेयर भी मिले. आज मौजूदा कंपेनसेशन 45 से 50 लाख रुपये सालाना पहुंच चुका है.
एसआईपी से बनाया मोटा फंडयुवक ने बताया कि जॉब की शुरुआत में तो छोटे-छोटे अमाउंट से निवेश शुरू किया था, लेकिन जैसे-जैसे कमाई बढ़ी एसआईपी को भी बढ़ाता गया. आज मेरी एसआईपी 71 हजार रुपये महीने की पहुंच गई है. साल 2023 में जहां कुल पोर्टफोलियो 31.61 लाख रुपये था, वहीं 2025 तक यह बढ़कर 1.07 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
45 की उम्र तक रिटायरमेंट का लक्ष्ययुवक ने अपने भविष्य की प्लानिंग भी बताई है. उन्होंने रेडिट पर लिखा कि अगले 1 से 2 साल में फिर जॉब स्विच करना है और मेरा लक्ष्य तो 45 की उम्र तक रिटायरमेंट लेने का है. उन्होंने नई जॉब शुरू करने वाले युवाओं को संदेश दिया कि हमेशा आगे बढ़ने पर फोकस करो. निवेश की आदत डालो और कम्पाउंडिंग की ताकत को समझो. अपने करियर को आगे बढ़ाने के साथ ही निवेश को भी आगे बढ़ाने पर जोर देते रहना चाहिए.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness7 साल में बनाया 1 करोड़ का फंड, आप भी समझ लीजिए स्मार्ट इनवेस्टमेंट का फंडा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News