पोस्‍ट ऑफिस आरडी या एसबीआई हर घर लखपति योजना, किसमें मिलेगा ज्‍यादा फायदा?

spot_img

Must Read

नई दिल्‍ली. अगर आप छोटी-छोटी रकम बचाकर एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो आपके पास दो बेहतरीन विकल्प हैं. पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ‘हर घर लखपति’ स्कीम. इन दोनों ही योजनाओं में अच्‍छा ब्‍याज मिल रहा है और पैसे डूबने का खतरा भी न के बराबर है. यही वजह है कि इन दोनों में से किसी एक का चुनाव करने में थोड़ी दिक्‍कत होती है.

पोस्ट ऑफिस आरडी में आप सिर्फ ₹100 प्रति माह से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. यह योजना 5 साल की अवधि के लिए होती है और इसमें फिलहाल 6.7% सालाना ब्‍याज मिल रहा है. इसमें चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलता है. यानी यानी ब्याज पर भी ब्याज. SBI की ‘हर घर लखपति’ स्कीम का उद्देश्य लोगों को छोटी राशि से एक लाख रुपये या उससे अधिक की राशि तक पहुंचाना है. इसमें न्यूनतम ₹593 प्रतिमाह से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इसकी अवधि 3 साल से 10 साल तक चुनी जा सकती है. ब्याज दर सामान्य नागरिकों के लिए 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25% तक है.

ब्याज दर और रिटर्न की तुलना

अगर कोई निवेशक हर महीने ₹2,000 निवेश करता है और 5 साल तक नियमित जमा करता है तो दोनों योजनाओं में संभावित रिटर्न इस प्रकार होंगे-

पोस्ट ऑफिस RD

ब्याज दर: 6.7% सालाना

कुल निवेश: ₹1,20,000 (₹2,000 × 60 माह)

मैच्योरिटी राशि: ₹1,42,732

कुल ब्याज लाभ: ₹22,732

SBI ‘हर घर लखपति’ स्कीम

ब्याज दर: 6.5% सालाना

कुल निवेश: ₹1,20,000

मैच्योरिटी राशि: ₹1,41,983

कुल ब्याज लाभ: ₹21,983

पोस्ट ऑफिस RD में तिमाही कंपाउंडिंग के कारण ₹749 का अधिक फायदा होता है. हालांकि, SBI में कुछ मामलों में 6.75% तक की दर मिल सकती है, जिससे अल्पकालिक निवेशकों को लाभ हो सकता है.

निवेश अवधि

पोस्ट ऑफिस की RD योजना की अवधि 5 साल तय होती है, जिसे बाद में और 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. जबकि SBI की योजना में 1 से 10 साल तक की अवधि चुनने की स्वतंत्रता मिलती है. इसलिए शार्ट टर्म निवेश के लिए SBI की योजना ज्यादा उपयुक्त है.

कहां करें निवेश

दोनों योजनाओं में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है. 10 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चे स्वयं भी इन खातों का संचालन कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की किसी भी शाखा में RD और SBI की किसी भी ब्रांच में ‘हर घर लखपति’ योजना का अकाउंट खोला जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस RD उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो कम निवेश के साथ सुरक्षित और स्थिर रिटर्न चाहते हैं. वहीं, SBI की ‘हर घर लखपति’ योजना उन निवेशकों के लिए अच्छी है जो अवधि में लचीलापन और थोड़ी अधिक ब्याज दर की संभावना चाहते हैं. आपकी निवेश की अवधि, मासिक क्षमता और वित्तीय लक्ष्य के आधार पर इन दोनों में से कोई भी योजना आपके लिए उपयुक्त हो सकती है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -