Last Updated:March 08, 2025, 14:45 ISTInvestment Tips- अगर आप RD में हर महीने निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आरडी पर फिलहाल 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम को आप गुल्लक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.हाइलाइट्सपोस्ट ऑफिस RD पर 6.7% ब्याज मिलता है.RD में निवेश पर 5 साल बाद अच्छा रिटर्न मिलता है.RD पर लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन से कम है.नई दिल्ली. अगर आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश कर भविष्य के लिए अच्छा फंड जमा करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) आपके लिए एक शानदार विकल्प है. पोस्ट ऑफिस आरडी में जमा किए गए पैसे पर अच्छा ब्याज (6.7 फीसदी) तो मिलता ही है, साथ ही आप इमरजेंसी में बिना आरडी तुड़वाए लोन भी ले सकते हैं. खास बात यह है कि इस लोन पर ब्याज दर पर्सनल लोन के मुकाबले कम होता है.
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम को आप गुल्लक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है और 5 साल बाद मेच्योरिटी पर आपको एक बड़ा अमाउंट मिलता है. जहां घर के गुल्लक में पैसे रखने पर ब्याज नहीं मिलता, वहीं RD में निवेश करने पर आपको अच्छा ब्याज मिलता है.
कौन खोल सकता है RD अकाउंट?कोई भी भारतीय नागरिक RD अकाउंट खोल सकता है. 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे खुद इसे ऑपरेट कर सकते हैं. संयुक्त खाता (जॉइंट अकाउंट) भी खोला जा सकता है. किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर RD अकाउंट खुलवा सकते हैं.
RD के जरिए बना सकते हैं बड़ा फंडअगर आप RD में हर महीने निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आरडी पर फिलहाल 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अगर आप ₹1,000 प्रति माह जमा कराते हैं तो 5 साल बाद आपको ₹71,000 मिलेंगे. इसी तरह ₹2,000 प्रति माह निवेश करने पर 5 साल बाद ₹1.42 लाख का फंड तैयार हो जाएगा.
मिल जाएगा सस्ता लोन अगर आप पोस्ट ऑफिस की पांच साल वाली RD स्कीम में निवेश कर रहे हैं एक साल बाद आप इस पर लोन भी ले सकते हैं. 12 महीने तक लगातार जमा करने के बाद आप अपने जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं. लोन की रकम को एकमुश्त या मासिक किस्तों में चुकाया जा सकता है. अगर लोन समय पर नहीं चुकाया गया, तो RD की मेच्योरिटी पर लोन और ब्याज काटकर शेष रकम अकाउंट में जमा कर दी जाएगी. RD पर लिए लोन लेने पर आरडी की ब्याज दर से 2% अधिक ब्याज देना होगा. अभी RD पर 6.7% ब्याज मिल रहा है तो लोन पर आपको 8.7% सालाना ब्याज देना होगा.पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.50% से ज्यादा है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 14:45 ISThomebusinessइस ‘गुल्लक’ में डालेंगे पैसा तो मिलेगा शानदार ब्याज, पैसा भी रहेगा सेफ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News